उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जेडीयू नेता केसी त्यागी के बेटे अमरीश त्यागी सहित कई नेताओं ने थामा भाजपा का दामन - जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता

विधानसभा चुनाव 2022 से पहले भारतीय जनता पार्टी में दूसरे दलों के नेताओं के शामिल होने का सिलसिला लगातार जारी है. इसी के अंतर्गत आज जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी के बेटे अमरीश त्यागी सहित कई नेता आज भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा है. इसके अलावा समाजवादी पार्टी के व्यापार सभा से जुड़े रहे प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल अग्रवाल सहित पश्चिमी यूपी के कई अन्य नेता भी भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण किए हैं.

JDU नेता केसी त्यागी के बेटे अम्बरीष त्यागी ने थामा भाजपा का दामन
JDU नेता केसी त्यागी के बेटे अम्बरीष त्यागी ने थामा भाजपा का दामन

By

Published : Dec 5, 2021, 12:54 PM IST

Updated : Dec 5, 2021, 1:58 PM IST

लखनऊ:विधानसभा चुनाव 2022 से पहले भारतीय जनता पार्टी में दूसरे दलों के नेताओं के शामिल होने का सिलसिला लगातार जारी है. इसी के अंतर्गत आज जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी के बेटे अमरीश त्यागी सहित कई नेता आज भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा है. इसके अलावा समाजवादी पार्टी के व्यापार सभा से जुड़े रहे प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल अग्रवाल सहित पश्चिमी यूपी के कई अन्य नेता भी भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण किए हैं. खास बात यह है कि आज पश्चिमी यूपी के कई नेताओं ने भाजपा का दामन थामकर विधानसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता में दोबारा पहुंचाने का संकल्प लिया.

भाजपा ज्वाइनिंग कमेटी के अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेई डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा सहित कई वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में आज यूपी प्रदेश भाजपा मुख्यालय में कई पार्टी नेताओं को भाजपा में शामिल कराया गया. जिन नेताओं ने भाजपा का दामन थामा है, उनमें जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी के बेटे अमरीश त्यागी समेत जेडीयू के कई अन्य नेताओं व समर्थक शामिल हैं. सूत्रों का कहना है कि अमरीश त्यागी गाजियाबाद की मुरादनगर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने को लेकर जेडीयू छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं.

JDU नेता केसी त्यागी के बेटे अम्बरीष त्यागी ने थामा भाजपा का दामन

इसे भी पढ़ें - सीएम योगी ने कहा, जो काम विपक्ष के लिए था असंभव उसे पीएम मोदी ने किया संभव

इसके अलावा समाजवादी पार्टी के व्यापार सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष रहे गोपाल अग्रवाल सहित सपा व कई अन्य दलों के नेता भी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं. भीम आर्मी के प्रवक्ता डॉ. टीपी सिंह भी भाजपा में शामिल हुए हैं. इसी तरह आज जिन नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है.

उनमें सपा के पूर्व राष्ट्रीय सचिव दिशांत त्यागी, बहुजन समाज पार्टी बरेली में कई पदों पर रहे हेम सिंह आर्य व उनकी पत्नी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अमरोहा कमलेश आर्य, इसी तरह सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी हरदोई निवासी चंद्रप्रकाश, अमरोहा में बसपा के कई पदों पर रहे डॉ. सौरभ सिंह, बुलंदशहर नगर पालिका के अध्यक्ष बृजेश शर्मा व बुलंदशहर से ही अर्चना शर्मा पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष इसी प्रकार गाजियाबाद के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रहे विपनेश चौधरी शामिल हुए.

कई दिनों से आने वाले नेताओं को भाजपा में शामिल कराने के बाद डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि सभी दलों के लोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं. इससे भारतीय जनता पार्टी और मजबूत होगी और 2022 में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी.

जोइनिंग कमेटी के उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने कहा कि जिस प्रकार 2017 में जीत हुई थी, उससे बड़ी जीत 2022 में भारतीय जनता पार्टी की होगी और भारतीय जनता पार्टी में दूसरे दलों के नेताओं के आने का सिलसिला लगातार जारी रहेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Dec 5, 2021, 1:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details