लखनऊ:विधानसभा चुनाव 2022 से पहले भारतीय जनता पार्टी में दूसरे दलों के नेताओं के शामिल होने का सिलसिला लगातार जारी है. इसी के अंतर्गत आज जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी के बेटे अमरीश त्यागी सहित कई नेता आज भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा है. इसके अलावा समाजवादी पार्टी के व्यापार सभा से जुड़े रहे प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल अग्रवाल सहित पश्चिमी यूपी के कई अन्य नेता भी भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण किए हैं. खास बात यह है कि आज पश्चिमी यूपी के कई नेताओं ने भाजपा का दामन थामकर विधानसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता में दोबारा पहुंचाने का संकल्प लिया.
भाजपा ज्वाइनिंग कमेटी के अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेई डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा सहित कई वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में आज यूपी प्रदेश भाजपा मुख्यालय में कई पार्टी नेताओं को भाजपा में शामिल कराया गया. जिन नेताओं ने भाजपा का दामन थामा है, उनमें जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी के बेटे अमरीश त्यागी समेत जेडीयू के कई अन्य नेताओं व समर्थक शामिल हैं. सूत्रों का कहना है कि अमरीश त्यागी गाजियाबाद की मुरादनगर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने को लेकर जेडीयू छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं.
इसे भी पढ़ें - सीएम योगी ने कहा, जो काम विपक्ष के लिए था असंभव उसे पीएम मोदी ने किया संभव
इसके अलावा समाजवादी पार्टी के व्यापार सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष रहे गोपाल अग्रवाल सहित सपा व कई अन्य दलों के नेता भी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं. भीम आर्मी के प्रवक्ता डॉ. टीपी सिंह भी भाजपा में शामिल हुए हैं. इसी तरह आज जिन नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है.