लखनऊ: जज्बा बैडमिंटन प्रतियोगिता में आकाशवाणी की दिव्या दोहरे खिताब की विजेता बनीं. प्रतियोगिता में दिव्या महिला एकल-प्रो व युगल में और सरोज एकल एमेच्योर में चैंपियन रहीं. इसके साथ ही मिश्रित युगल-प्रो में सत्या सिंह व अभिषेक की जोड़ी और मिश्रित युगल में नेहा व विपिन ने विजेता ट्रॉफी पर कब्जा किया. बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी में आयोजित प्रतियोगिता के महिला एकल-एमेच्योर फाइनल में सरोज ने कनक गुप्ता को सीधे गेमों में 11-7 और 11-1 से हराया.
पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी ने बांटे पुरस्कार
दिव्या ने एकल-प्रो के फाइनल में सुषमा कुमार को हराने के बाद महिला युगल फाइनल में सुषमा के साथ जोड़ी बनाकर उतरी. सरोज और नीतू टण्डन की जोड़ी को मात दी. मिश्रित युगल-प्रो फाइनल में सत्या सिंह और अभिषेक ने दिव्या और अजय को 7-11, 11-6, 11-10 से और मिश्रित युगल-एमेच्योर में नेहा और विपिन की जोड़ी ने प्रतिमा और राजेश की जोड़ी को मात दी. इस प्रतियोगिता में महिलाओं के साथ उनकी फैमिली के पुरुष सदस्य भी उतरे थे. समापन समारोह में राज्यपाल के पूर्व विधिक सलाहकार एसएस उपाध्याय और गोमतीनगर विस्तार जन कल्याण समिति के अध्यक्ष उमाशंकर और पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी मोनिका भौनवाल ने पुरस्कार बांटे.