उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जयंत करेंगे नवनिर्वाचित विधायकों के साथ बैठक,अखिलेश से भी कर सकते हैं मुलाकात - meeting with legislators

राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह आज लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय में नवनिर्वाचित विधायकों के साथ बैठक करेंगे. बैठक में रालोद के प्रदेश अध्यक्ष के मुद्दे पर चर्चा की जाएगी. ऐसी उम्मीद है कि बैठक के बाद जयंत अपने विधायकों को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से भी मुलाकात करवाएंगे.

etv bharat
jayant

By

Published : Mar 26, 2022, 1:17 PM IST

Updated : Mar 26, 2022, 1:54 PM IST

लखनऊ:राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह पार्टी मुख्यालय में नवनिर्वाचित विधायकों के साथ बैठक करेंगे. बैठक में पार्टी के कार्यों की समीक्षा करेंगे. बैठक में अपने विधायकों को सदन में क्या करना है उसके भी गुर सिखाएंगे. बैठक के बाद जयंत चौधरी अपने विधायकों के साथ समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से मिलने जा सकते हैं.

बता दें कि राज्य विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय लोकदल ने समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन किया था. गठबंधन में सपा ने रालोद को पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सभी 33 सीटें दी थीं. रालोद ने भी सभी 33 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे, लेकिन जीत सिर्फ आठ ही उम्मीदवारों को मिली. अब इन्हीं आठ नवनिर्वाचित विधायकों के साथ रालोद मुखिया समीक्षा बैठक करेंगे और भविष्य की रणनीति भी तय करेंगे.

यह भी पढ़ें : क्या जयंत चौधरी को राज्यसभा भेजकर अखिलेश यादव कायम रखेंगे दोस्ताना?

पार्टी विधायकों को देंगे मंत्र: विधानसभा में पहली बार शिरकत करने वाले विधायकों को सदन के बारे में मंत्र देंगे. जयंत ने विधायकों के काम को लेकर आम जनता से फीडबैक मांगे हैं. जनता की तरफ से जिस तरह के फीडबैक आएंगे विधायकों को उस बारे में भी बताया जाएगा. हाल ही में चौधरी जयंत सिंह ने एक बयान भी दिया था कि उनके आठ विधायक 80 विधायकों के बराबर है.

प्रदेश अध्यक्ष पर भी होगा विचार:सूत्रों के मुताबिक पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर भी जयंत सिंह वरिष्ठ नेताओं से विचार-विमर्श करेंगे. कई वरिष्ठ नेताओं के नाम प्रदेश अध्यक्ष बनने की सूची में शामिल हैं उन पर मंथन किया जाएगा. बता दें कि हाल ही में चौधरी जयंत सिंह ने प्रदेश कार्यकारिणी भंग कर दी थी और प्रदेश अध्यक्ष मसूद अहमद से इस्तीफा ले लिया था. मसूद ने रालोद मुखिया पर पैसे लेकर टिकट बेचने के गंभीर आरोप लगाए थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Mar 26, 2022, 1:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details