उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जयंत चौधरी ने लिखा कृषि मंत्री को पत्र, CCS NIAM से चौधरी चरण सिंह का नाम न हटाए जाने की मांग

राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी ने कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को पत्र लिखकर चौधरी चरण सिंह नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चर मार्केटिंग जयपुर से चौधरी चरण सिंह का नाम न हटाए जाने की मांग की है.

By

Published : Jul 26, 2022, 5:50 PM IST

etv bharat
राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी

लखनऊः राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा जयंत चौधरी ने भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को पत्र लिखा है. पत्र में जयंत चौधरी ने अनुरोध किया है कि चौधरी चरण सिंह नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चर मार्केटिंग जयपुर का विलय हैदराबाद स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन मैनेजमेंट में करने पर भी चौधरी चरण सिंह का नाम न हटाया जाए.

पत्र में जयंत चौधरी ने कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह को लिखा कि मुझे ज्ञात हुआ है कि भारत सरकार चौधरी चरण सिंह नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चर मार्केटिंग जयपुर (राजस्थान) का विलय हैदराबाद के नेशनल इंस्टीट्यूट आफ एग्रीकल्चर एक्सटेंशन मैनेजमेंट में करने जा रही है. नए संस्थान से चौधरी चरण सिंह जी का नाम हटाया जा रहा है. यह किसी भी दृष्टि से उचित नहीं है. उन्होंने लिखा कि महोदय चौधरी चरण सिंह न केवल स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहे, बल्कि स्वतंत्र भारत की राजनीति के शिखर पुरुष पुरुषों में रहे. देश में किसान चेतना के अग्रदूत रहे, साथ ही भारत के प्रधानमंत्री भी रहे. वह सत्ता में रहे या विपक्ष में सदैव राष्ट्र की उन्नति को समर्पित रहे. संस्थान में ऐसी महान विभूति के नाम को इस तरह हटाना न केवल औचित्यहीन है बल्कि एक राष्ट्रीय विभूति का अपमान भी है.

पढ़ेंः AKTU का 22वां स्थापना दिवस आज, इस विश्वविद्यालय के इतिहास में छिपे हैं कई रोचक किस्से

उन्होंने लिखा कि मैं आशा करता हूं कि आप इस तथ्य पर त्वरित संज्ञान लेते हुए उपरोक्त संस्थान के साथ चौधरी चरण सिंह का नाम जोड़ने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करने का कष्ट करेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details