हैदराबाद:यूपी में आज पहले चरण का मतदान हो रहा है. इस चरण के दौरान यूपी के 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. वहीं, रालोद प्रमुख जयंत चौधरी आज अपना वोट नहीं डालने जाएंगे. वे अपना वोट चुनावी रैली के कारण नहीं डाल पाएंगे. यह जानकारी जयंत चौधरी के कार्यालय की ओर से दी गई.
रालोद प्रमुख जयंत चौधरी नहीं डालेंगे वोट, जानें वजह
रालोद प्रमुख जयंत चौधरी आज अपनी चुनावी रैली के कारण वोट डालने नहीं जाएंगे. वह मथुरा क्षेत्र के मतदाता हैं. यह जानकारी जयंत चौधरी के कार्यालय की ओर से दी गई.
क्या है कारण
यूपी में पहले चरण के दौरान वोटिंग जारी है. इस चुनाव में रालोद सपा गठबंधन के साथ चुनाव लड़ रही है. रालोद के अध्यक्ष जयंत चौधरी आज चुनावी रैली में रहेंगे. इस कारण वे आज अपना वोट नहीं डाल पाएंगे. वह मथुरा क्षेत्र के वोटर हैं. ये जानकारी जयंत चौधरी के कार्यालय से दी गई है. इस चुनाव में जयंत अखिलेश के साथ चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं. दोनों पार्टियों के साथ शिवपाल यादव और ओपी राजभर की पार्टी भी इसी गठबंधन का हिस्सा है. जयंत चौधरी लगातार बीजेपी पर हमलावर रहे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप