उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राजनीतिक विश्लेषकों ने जयंत चौधरी को लेकर कह दी यह बड़ी बात - राजनीतिक विश्लेषक नवीन सक्सेना

जयंत चौधरी को राष्ट्रीय लोकदल का नया अध्यक्ष चुना गया है. अभी तक वे उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. ईटीवी भारत से बातचीत में राजनीतिक विश्लेषकों ने जयंत को लेकर बड़ी बात कही है. देखिए ये रिपोर्ट...

jayant chaudhary became new president of rld
जयंत चौधरी बने रालोद के नए अध्यक्ष.

By

Published : May 26, 2021, 9:28 AM IST

Updated : May 26, 2021, 10:39 AM IST

लखनऊ:अभी तक राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहे जयंत चौधरी अब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए हैं. क्या जयंत चौधरी इतने परिपक्व हैं कि वे राष्ट्रीय लोकदल को और भी मजबूती प्रदान कर पाएंगे? पिछले चुनाव में जो पार्टी की स्थिति रही उसे कैसे बेहतर करेंगे, संगठन को कितना मजबूत कर पाएंगे, इसे लेकर 'ईटीवी भारत' ने राजनीतिक विश्लेषकों से उनकी राय ली. उनका मानना है कि जयंत चौधरी मिलनसार नेता हैं, सभी दलों के नेताओं से उनके अच्छे संबंध हैं, ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि जयंत चौधरी पार्टी के लिए बेहतर काम करेंगे.

जयंत चौधरी.
'जयंत राजनेता हैं, उन्हें राजनीति करनी आती है'

राजनीतिक विश्लेषक प्रभात रंजन दीन कहते हैं कि पार्टी के सामने जयंत चौधरी के अलावा कोई विकल्प ही कहां था? वैसे भी देश के लोग विरासत वाले लोगों को जल्द स्वीकार कर लेते हैं. जब चौधरी चरण सिंह की मृत्यु हुई तो उनके बेटे चौधरी अजीत सिंह अध्यक्ष बने. अब उनकी मृत्यु हुई तो उनके बेटे जयंत चौधरी का अध्यक्ष बनना तय था. इसमें कोई नई बात नहीं है. जहां तक बात यह है कि जयंत चौधरी कितने परिपक्व हैं कि वे पार्टी को मजबूत कर पाएंगे तो यहां पर यह जानना जरूरी है कि जयंत चौधरी के पिता चौधरी अजीत सिंह तो नेता भी नहीं थे. अपने पिता चौधरी चरण सिंह के साथ उन्होंने राजनीति भी नहीं की थी, बल्कि वे एक नौकरशाह थे. नौकरशाह से नेता बने और फिर पार्टी की कमान संभाली. पार्टी को मजबूती दी. वह कई सरकारों में मंत्री रहे.

राजनीतिक विश्लेषक प्रभात रंजन दीन.

इसे भी पढ़ें:जयंत चौधरी बने रालोद के नए अध्यक्ष

प्रभात रंजन दीन का कहना है कि जहां तक जयंत चौधरी का सवाल है तो वे अपने पिता चौधरी अजीत सिंह के साथ शुरुआत से ही राजनीति कर रहे हैं. उनमें राजनेता के सारे गुण मौजूद हैं. ऐसे में यह उम्मीद की जा सकती है कि जयंत चौधरी के नेतृत्व में राष्ट्रीय लोकदल काफी ज्यादा मजबूत होगी. बशर्तें वह सही दिशा में पार्टी को ले जाने के लिए प्रयास करें. जयंत चौधरी का व्यवहार अच्छा है, उनके स्वभाव में सादगी है. सभी दलों के नेताओं से संबंध अच्छे हैं. जयंत चौधरी अच्छे राजनेता हैं, उन्हें राजनीति करनी आती है. इसलिए राष्ट्रीय लोकदल पहले की तुलना में जयंत चौधरी के अध्यक्ष रहते और मजबूत होगी, इसकी पूरी उम्मीद की जा सकती है.

जयंत चौधरी (फाइल फोटो).

इसे भी पढ़ें:योगी सरकार का सिर्फ एक साल बचा है, खुशी की बात हैः जयंत चौधरी

जयंत के नेतृत्व में बदलेगी रालोद की तस्वीर

राजनीतिक विश्लेषक नवीन सक्सेना का मानना है कि जयंत के सामने अपनी पार्टी को मजबूत करने की बड़ी चुनौती होगी. जिस तरह से किसानों के लिए उनके दादा चौधरी चरण सिंह और पिता चौधरी अजीत सिंह संघर्ष करते रहे और पार्टी को बुलंदियों तक पहुंचाया, उसे कायम रखना जयंत की जिम्मेदारी होगी. पार्टी के साथ अच्छे और अनुभवी लोगों को जोड़ा जा सके, इस तरफ भी जयंत को पूरा ध्यान देना होगा. पिछले विधानसभा और लोकसभा चुनावों में पार्टी की स्थिति कमजोर हुई, लेकिन पंचायत चुनाव पार्टी के लिए संजीवनी साबित हुए हैं. इस दौरान जयंत चौधरी लगातार पार्टी को मजबूत करने में जुटे रहे.

राजनीतिक विश्लेषक नवीन सक्सेना.

इसे भी पढ़ें:ETV BHARAT से बोले जयंत चौधरी, एक प्रतिशत अमीरों के लिए काम कर रही सरकार

राजनीतिक विश्लेषक नवीन सक्सेना मानते हैं कि जिस तरह से चौधरी अजीत सिंह पार्टी को आगे बढ़ाने के प्रयास में लगे थे, जयंत चौधरी उनसे भी बेहतर कर सकते हैं. उनकी पार्टी के ही सीनियर लीडर हमेशा यह कहते हैं कि जयंत से उनके बहुत अच्छे रिश्ते हैं. इसका सीधा सा मतलब है कि जयंत अपने से बड़ों को पूरा सम्मान देते हैं. इसलिए वह अनुभवी नेताओं को पार्टी के साथ जोड़े रखने में कामयाब होंगे. अभी वे युवा हैं तो राष्ट्रीय लोक दल के साथ युवा भी जुड़ना चाहेंगे. उम्मीद की जा सकती है कि जयंत चौधरी बेहतर अध्यक्ष साबित होंगे.

Last Updated : May 26, 2021, 10:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details