लखनऊः गुरुवार को कांग्रेस नेता और भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती मनाई गई. इस मौके पर राजधानी कांग्रेस कार्यालय में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस गोष्ठी में पार्टी के कार्यकर्ताओं समेत कई पदाधिकारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस दौरान वक्ताओं ने पंडित नेहरू के योगदान की चर्चा की. कार्यक्रम में मौजूद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने पंडित नेहरू को भारत का नवनिर्माता बताया.
कांग्रेस कार्यालय में विचार गोष्ठी का आयोजन
राजधानी के कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस नेता और भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती के अवसर पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मौजूद रहीं. पंडित नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई.
भारत में खुशहाली और उन्नति के द्वार
इस मौके पर वक्ताओं ने पंडित नेहरू के योगदानों की चर्चा की. साथ ही उनके राजनीतिक जीवन और व्यक्तित्व की सराहना करते हुए कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि आजाद भारत को अपनी पंचवर्षीय योजनाओं के दम पर विकास पथ पर ले जाने का काम पंडित नेहरू ने पूरा किया है. उनकी आधारभूत संरचना के दम पर ही भारत में खुशहाली और उन्नति के द्वार खुले हैं.