उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुगी वूगी डांसिंग रियलिटी शो को दोबारा मंच पर लाने की हो रही तैयारी : जावेद जाफरी - bolywood

लखनऊ आए बॉलीवुड एक्टर जावेद जाफरी ने ईटीवी संवाददाता से बात की. इस दौरान उन्होंने बताया कि बुगी वूगी डांसिंग रियलिटी शो जल्द ही दोबारा मंच पर लाने की तैयारी की जा रही है.

जावेद जाफरी बोले जल्द ही बुगी वूगी डांसिंग रियलिटी शो होगा मंच पर

By

Published : Apr 15, 2019, 6:42 AM IST

Updated : Apr 15, 2019, 7:24 AM IST

लखनऊ : बुगी-वूगी जैसे डांस रियलिटी शो और तमाम बॉलीवुड फिल्मों में अपने अभिनय की छाप छोड़ चुके बॉलीवुड एक्टर जावेद जाफरी से ईटीवी भारत संवाददाता ने खास बातचीत की. इस बातचीत में उन्होंने बूगी बूगी को दोबारा मंच पर लाने की बात कही. साथ ही उन्होंने वेब सीरीज और फिल्मों के बारे में भी बात की.

जावेद जाफरी बोले जल्द ही बुगी वूगी डांसिंग रियलिटी शो होगा मंच पर
  • टीवी पर डांसिंग रियलिटी शो के जज रह चुके जावेद जाफरी बुगी वूगी नाम का रियलिटी शो लेकर आए थे.
  • इसको दर्शकों ने भी काफी पसंद किया था, इसके बारे में वो कहते हैं कि बुगी वूगी को जल्द ही दोबारा मंच पर लाने की तैयारी है.
  • यह बताना अभी मुश्किल है कि यह कब और कहां आएगा, लेकिन हां इसके लिए हमारी कोशिशें जारी हैं.
  • गैलरी सोच के बारे में जावेद कहते हैं कि इससे बच्चों की प्रतिभा के बारे में हमें पता चलता है.
  • पहले अभिभावक अपने बच्चों को पढ़ाई या स्पोर्ट्स में ज्यादा भेजते थे, अब वह अलग-अलग प्रतिभाओं को मंच देते हैं.
  • जिससे बच्चा अपनी प्रतिभा को पहचान भी पाता है और यह बच्चों के लिए बेहद सकारात्मक है .
  • अपने अलग-अलग किरदारों के बारे में जावेद कहते हैं कि मैंने कई फिल्मों में अलग-अलग तरह के रोल निभाए हैं.
  • इनमें कॉमेडी, थ्रिलर से लेकर विलेन तक के रोल शामिल है.
  • मुझे किरदार निभाने के पैसे मिलते हैं और इसलिए मैं निभाता हूं लेकिन दर्शकों को मेरे कॉमेडी के रोल ज्यादा पसंद है.
  • वेब सीरीज को लेकर उन्होंने कहा कि लोग कहते हैं कि आजकल की वेब सीरीज में नंगापन और फूहड़ता जैसी चीजें शामिल होती हैं.
  • हाल ही में मैंने एक वेब सीरीज की है और मैं खुशकिस्मत हूं कि इसमें किसी भी तरह की कोई फूहड़पन नहीं था.

अपने करियर में निभाए गए तमाम रोल्स में से खुद के पसंदीदा रोल के बारे में बताते हुए जावेद कहते हैं कि मैंने विलेन के साथ ही कॉमेडी किरदार भी निभाए हैं. ऐसे में मुझे अपने कई फिल्मों के कई किरदार पसंद है.

-जावेद जाफरी, बॉलीवुड एक्टर

Last Updated : Apr 15, 2019, 7:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details