लखनऊ:आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम बुधवार की दोपहर लखनऊ स्थित ईडी दफ्तर पहुंचे. इस दौरान ईडी के अधिकारियों ने जौहर यूनिवर्सिटी मामले में पूछताछ की. करीब 6 घंटे तक चली पूछताछ के बाद शाम करीब 6 बजे वो ईडी दफ्तर से बाहर निकले. इस मामले में आजम खान की पत्नी तंजीन फातिमा से भी पूछताछ होनी है. इसके लिए तंजीन फातिमा 15 जुलाई से पहले किसी भी दिन ईडी दफ्तर पहुंच सकती हैं.
जौहर यूनिवर्सिटी मामला: आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम से ईडी ने की 6 घंटे पूछताछ, कल फिर बुलाया - अब्दुल्ला आजम पहुंचे ईडी दफ्तर
13:12 July 06
जौहर यूनिवर्सिटी मामले में आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम से ईडी ने करीब 6 घंटे पूछताछ की है. दोपहर में ईडी दफ्तर पहुंचे अब्दुल्ला आजम शाम करीब 6 बजे बाहर निकले हैं.
बता दें कि जौहर यूनिवर्सिटी के मामले में अब्दुल्ला आजम और उनकी मां तंजीन फातिमा से पूछताछ होनी थी. इसके चलते बीते दिनों ईडी ने पूछताछ के लिए दोनों को समन भेजा था. 15 जुलाई से पहले दोनों को पूछताछ के लिए लखनऊ स्थित आंचलिक कार्यालय बुलाया गया था. समन जारी होने के तीसरे दिन ही बुधवार को अब्दुल्ला आजम ईडी के आंचलिक कार्यालय पहुंचे थे.
क्या है मामला?
जौहर यूनिवर्सिटी केस में ईडी ने 1 अगस्त 2019 को आजम खान के खिलाफ मामला दर्ज किया था. उनके प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था. इसी केस में ईडी ने आजम खान से ईडी ने सीतापुर जेल में पूछताछ की थी. ईडी ने ये केस यूनिवर्सिटी के नाम पर फंड जुटाने और ट्रांसफर किए जाने पर दर्ज किया है. बता दें कि आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान स्वार विधानसभा सीट से विधायक हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप