लखनऊ :ऑल इंडिया मोहम्मदी मिशन की ओर से दरगाह हजरत मखदूम शाहमीना में हर साल की तरह इस साल भी शेख अब्दुल कादिर जिलानी की याद में ग्याहरवीं शरीफ के मौके (Jashn e Gausulvara) पर जश्ने गोसुलवरा व जुलूस ए गौसिया का आयोजन किया गया. मुफ्ती अबुल इरफान मियां फिरंगी महली की सरपरस्ती और सैयद इकबाल हाशमी की अध्यक्षता और शेख एजाज़ अली मिनाई सज्जादा नशीन, मौलाना अफ्फान अतीक फिरंगी महली, शेख नासिर अली मिनाई की निगरानी में सफलता पूर्वक जुलूस निकाला गया.
सुबह करीब दस बजे से जश्ने गौसुल वरा का आगाज़ कारी यार मोहम्मद उस्ताद जामिया बहरुल उलूम फिरंगी महल ने कुरान शरीफ की तिलावत से किया. कारी शम्स तबरेज, कारी जहांगीर गोंडवी, कारी शाहजहां, कारी शरफुद्दीन और कारी मसूद ने नात व मनकबत का नजराना पेश किया. कारी शकील निजामी ने निजा़मत की जिम्मेदारी अंजाम दी. करीब एक बजे दरगाह मखदूम शाह मीना शाह की दरगाह से जुलूस ए गौसिया बरामद हुआ, जिसमें भारी संख्या में आशिक ए गौसे आज़म के नारों और तरानो के साथ दरगाह हाजी उल हरमैंन मेडिकल कॉलेज में जाकर सलातो सलाम और मुफ्ती इरफान मियां फिरंगी महली काज़ी ए शहर की खुसूसी दुआ हुई, जिसमें मुल्क और मिल्लत की तरक्की और हिफाज़त के लिए खुसूसी दुआ हुई.
मुफ्ती अबुल इरफान मियां ने कहा कि 'बगदाद में जब दीन कमजोर और निढाल हो गया था और दुनियादारी की गफलतों के बादल छा गये थे, तब शेख अब्दुल कादिर जीलानी जो हसनी और हुसैनी व नूरानी थे और मतरबा ए कमाल को पहुंच चुके थे. आका ए मदनी ने अपना नूरानी लुआब दहन शेख के मुंह में डालकर फिर मौला अली कर्म उल्ला वजहु ने एक बार अपना लोआब दहन डालकर शेख को हुकुम फरमाया कि मस्जिद में बैठकर लोगों को तबलिग किया करो और जुल्म के बादल दूर कर के हक का इजहार करो. सय्यद इकबाल हाशमी राष्ट्रीय अध्यक्ष ऑल इंडिया मोहम्मदी मिशन ने अपनी सदारती खुतबे में कहा कि आज का दौर जब के बहुत ही गुमराही का दौर है. हम आपकी बारगाह में नजराना लेकर आए हैं. हकीकी नजराना यह है कि आप की तालीमात को अपने आमाल व किरदार में समेटे और अपनी दुनियादारी की नियत को ठीक करके हर काम अल्लाह और आका ए मदनी सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम की सुन्नतों को इख्तियार करके दीन का हिस्सा बनाएं.'