उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Election 2022: जनता दल यूनाइटेड ने 20 सीटों पर घोषित किए प्रत्याशी, जानिए किस-किस पर लगाया दांव

जनता दल यूनाइटेड (Janata Dal (United)) ने आज (25 जनवरी) यूपी के 20 विधानसभा सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. जारी किए गए सूची के अनुसार, जेडीयू ने लखनऊ के कैंट विधानसभा सीट (Lucknow Cantt Vidhan Sabha Seat) से आशीष सक्सेना को उम्मीदार घोषित किया है.

ETV BHARAT
JDU

By

Published : Jan 25, 2022, 5:17 PM IST

लखनऊ:जनता दल यूनाइटेड ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश की 20 विधानसभा सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों की सूची (Janata Dal United Candidate List) जारी कर दी. जनता दल यूनाइटेड ने लखनऊ की कैंट विधानसभा सीट (Lucknow Cantt Vidhan Sabha Seat) से आशीष सक्सेना को उम्मीदवार बनाया है. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अनूप पटेल ने प्रत्याशियों की सूची जारी करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में जनता दल यूनाइटेड के उम्मीदवार उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन करेंगे.

जनता दल यूनाइटेड (Janata Dal (United)) ने रोहनिया से सुशील कश्यप, गोसाईगंज से मनोज वर्मा, मड़िहान से डॉक्टर अरविंद पटेल, घोरावल से अनीता कौल, बांगरमऊ से राबिया बेगम, प्रतापपुर से नीरज सिंह पटेल, करछना से अजीत प्रताप सिंह और बैरिया से रमेश चंद्र उपाध्याय को उम्मीदवार बनाया है.

इसके अलावा भिनगा से राजेश कुमार शुक्ला, रॉबर्टसगंज से अतुल प्रताप पटेल, मड़ियाहूं से सुशील कुमार पटेल, शोहरतगढ़ से ओम प्रकाश गुप्ता, चुनार से संजय सिंह पटेल, महरौनी से कैलाश नारायण, भाटपार रानी से रामाश्रय राजभर, भोगनीपुर से सतीश सचान, रानीगंज से संजय राज पटेल, जगदीशपुर से दिनेश कुमार, बिलासपुर से जगदीश शरण पटेल और लखनऊ कैंट से आशीष सक्सेना को उम्मीदवार बनाया है.

यह भी पढ़ें:UP Assembly Election 2022: कौशल किशोर ने बताया परिवारवाद का अंतर, पढ़ें उनका ये बयान

जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अनूप पटेल ने बताया कि हाल ही में पार्टी की तरफ से उत्तर प्रदेश की 26 विधानसभा सीटों की घोषणा की गई थी, जिसमें से 20 सीटों पर प्रत्याशी उतार दिए गए हैं. बताया जा रहा है कि कि जेडीयू जल्द ही शेष सीटों पर भी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details