लखनऊ: लॉकडाउन में सरकार गरीबों के खाते में सहायता राशि जमा कर रही है, जिससे उन्हें परिवार चलाने में दिक्कतों का सामना न करना पड़े. तो वहीं लाभार्थियों को पैसे निकालने में ऑड-ईवन सिस्टम का पालन करना पड़ेगा. दरअसल, कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए नियम लागू किया गया है.
केंद्र सरकार प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत महिलाओं के खाते में 500 रूपये सहायता राशि के तौर पर जमा कर रही है, ऐसे में लॉकडाउन के समय सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए वित्त मंत्रालय ने सभी बैंकों में एडवाइजरी जारी किया. इसके तहत महिलाओं को जन-धन योजना के तहत दी जाने वाली सहायता राशि निकालने के लिए ऑड-ईवन सिस्टम को अपनाना होगा.