उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: ऑड-ईवन सिस्टम से निकलेंगे प्रधानमंत्री जन-धन योजना के पैसे - भारत में कोरोनो वायरस

सरकार ने लॉकडाउन में गरीबों को सहायता राशि देने का ऐलान किया है, लेकिन पैसे निकालने के लिए लाभार्थियों को ऑड-ईवन सिस्टम का पालन करना पड़ेगा. दरअसल, कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए नियम लागू किया गया है.

ऑड इवन सिस्टम से निकलेंगे जन धन योजना के पैसे
ऑड इवन सिस्टम से निकलेंगे जन धन योजना के पैसे

By

Published : Apr 4, 2020, 10:04 AM IST

लखनऊ: लॉकडाउन में सरकार गरीबों के खाते में सहायता राशि जमा कर रही है, जिससे उन्हें परिवार चलाने में दिक्कतों का सामना न करना पड़े. तो वहीं लाभार्थियों को पैसे निकालने में ऑड-ईवन सिस्टम का पालन करना पड़ेगा. दरअसल, कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए नियम लागू किया गया है.

केंद्र सरकार प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत महिलाओं के खाते में 500 रूपये सहायता राशि के तौर पर जमा कर रही है, ऐसे में लॉकडाउन के समय सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए वित्त मंत्रालय ने सभी बैंकों में एडवाइजरी जारी किया. इसके तहत महिलाओं को जन-धन योजना के तहत दी जाने वाली सहायता राशि निकालने के लिए ऑड-ईवन सिस्टम को अपनाना होगा.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ: भरभराकर गिरा इमामबाड़े का हिस्सा, लॉकडाउन के चलते टला बड़ा हादसा

जिसके खाता संख्या में अंत में 0 या 1 आता है वह 3 अप्रैल को पैसे निकाल सकते हैं.वहीं जिसकी खाता संख्या 4,5 है वो 7 अप्रैल को पैसे निकाल सकते हैं.बैंक खाते की अंतिम संख्या 8, 9 वाले 9अप्रैल को पैसा निकाल पाएंगे.
शुभ्रांशु शुक्ला,मैनेजर,सिंडिकेट बैंक

ABOUT THE AUTHOR

...view details