उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ जंक्शन पर जनऔषधि केंद्र खुलेगा, टेंडर के जरिए शुरू होगी प्रक्रिया - Jan Aushadhi Kendra will open at Lucknow Junction

लखनऊ जंक्शन पर जनऔषधि केंद्र खुलेगा (Jan Aushadhi Kendra will open at Lucknow Junction). टेंडर के जरिए प्रक्रिया शुरू होगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 4, 2023, 8:00 AM IST

लखनऊ: सस्ती व किफायती दवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लखनऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर जनऔषधि केंद्र (Jan Aushadhi Kendra will open at Lucknow Junction) खोला जाएगा. इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. पूवोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पूरे देश में प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना के तहत जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध कराने के लिए केन्द्र खोले गए हैं.

लखनऊ जंक्शन पर जनऔषधि केंद्र के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू

रेल मंत्रालय लखनऊ मण्डल के गोरखपुर जं. एवं लखनऊ जं. स्टेशन को, वाराणसी मण्डल के बनारस स्टेशन को तथा इज्जतनगर मण्डल के काशीपुर स्टेशन को जनऔषधि केन्द्र खोलने के लिए चिह्नित किया गया है. बनारस स्टेशन पर केन्द्र खोलने के लिये ई-ऑक्शन हो चुका है. लखनऊ जं गोरखपुर तथा काशीपुर स्टेशन पर केन्द्र खोलने के लिए कार्रवाई चल रही है.

वैशाली में महिला का पसे चुराने वाला धरा गया: वैशाली एक्सप्रेस में महिला का पर्स पार करने वाले शातिर रविवार को जीआरपी के हत्थे चढ़ गया. उसके पास से चोरी के दो मोबाइल बरामद हुए हैं. चारबाग जीआरपी प्रभारी संजय खरवार ने बताया कि बहराइच निवासी मेराज अहमद को सरकुलेटिंग एरिया से गिरफ्तार किया है. उसके पास से चोरी के 16 हजार रुपये कीमत के दो मोबाइल बरामद हुए हैं. मेराज ने पूछताछ में बताया कि तीन महीने पहले वैशाली एक्सप्रेस में महिला यात्री का बादशाहनगर में पर्स पार कर दिया था, जिसमें मोबाइल व नकदी थी. उससे पूर्व भी एक ट्रेन में चढ़ते समय पैसेंजर का मोबाइल, पर्स चोरी कर लिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details