नई दिल्ली/लखनऊ:जम्मू-कश्मीर को लेकर मोदी सरकार ने ऐतिहासिक कदम उठा लिया है. जम्मू-कश्मीर अब एक केंद्र शासित प्रदेश बन गया है. साथ ही धारा 370 के जरिए जो विशेषाधिकार मिले हुए थे, वह भी खत्म हो गए हैं. इसके अलावा केंद्र सरकार ने लद्दाख को जम्मू-कश्मीर से अलग कर दिया है, यानी लद्दाख अब एक अलग राज्य होगा. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख अब दो अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेश होंगे.
जम्मू-कश्मीर से छिना अति विशेष राज्य का दर्जा, लद्दाख और J&k अब होंगे केन्द्र शासित प्रदेश - जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने का प्रस्ताव पेश
अमित शाह ने राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने का प्रस्ताव पेश किया. जम्मू-कश्मीर अब एक केंद्र शासित प्रदेश बन गया है. इसके अलावा लद्दाख को जम्मू-कश्मीर से अलग कर दिया गया है. लद्दाख भी अब अलग केन्द्र शासित प्रदेश होगा.जम्मू कश्मीर से लद्दाख अलग.
जम्मू कश्मीर से लद्दाख अलग.
जम्मू कश्मीर से लद्दाख अलग
- अमित शाह ने राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने का प्रस्ताव पेश किया है. अहम बात है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इसे मंजूरी दे दी है.
- जम्मू-कश्मीर अब केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया है. इसके अलावा लद्दाख को जम्मू-कश्मीर से अलग कर दिया गया है.
- अमित शाह के बयान के बाद विपक्ष की कई पार्टियां राज्यसभा में जोरदार प्रदर्शन कर रही हैं. सदस्य सरकार के खिलाफ नारे लगा रहे हैं.
- अमित शाह ने कहा कि इस बिल के तहत जम्मू कश्मीर में आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग को 10 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा.
- कश्मीर में लागू अनुच्छेद 370 में सिर्फ खंड 1 रहेगा, बाकी प्रावधानों को हटा दिया जाएगा.
- अमित शाह के बिल पेश करने के दौरान सदन में जोरदार हंगामा हो रहा है और विपक्षी सांसद वेल में आकर नारेबाजी कर रहे हैं.
Last Updated : Aug 5, 2019, 3:12 PM IST