लखनऊ : जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला (Former Chief Minister Farooq Abdullah) ने शनिवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (SP National President Akhilesh Yadav) से उनके विक्रमादित्य मार्ग स्थित आवास पर भेंट की. मुलायम सिंह यादव की पुरानी यादें दोहराते हुए अखिलेश यादव को भरोसा दिया कि आप भविष्य हैं. अखिलेश यादव ने फारुख अब्दुल्ला का स्वागत किया और उनका आभार जताया. मुलाकात के दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरनमय नंदा और राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी उपस्थित रहे.
फारुख अब्दुल्ला ने समाजवादी पार्टी की सरकार के समय उत्तर प्रदेश में हुए विकास कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि वे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से पांच घंटे में लखनऊ आ गए. ऐसा हाई-वे यूरोप में भी नहीं है. उन्होंने कहा वे इससे इतना प्रभावित हैं, वे वापस भी इसी रास्ते से दिल्ली जाएंगे. फारूख अब्दुल्ला ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार ने जो काम किए थे वे बेमिसाल हैं. भाजपा सरकार ने तो बने बनाए को बिगाड़ने का ही काम किया है. नेशनल कांफ्रेस के वरिष्ठ नेता फारुख अब्दुल्ला ने कहा कि नेताजी ने राजनीति का जो रास्ता बनाया उस पर चलना है. उन्होंने उत्तर प्रदेश के विकास को नई दिशा दी थी. फारुख अब्दुल्ला ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता अखिलेश यादव के साथ है. आने वाला समय उनका ही है.