नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में ठंड का कहर जारी है. इस दौरान नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ जामिया के छात्रों का साथ देने के लिए गोरखपुर से आए डॉक्टर कफील खान पहुंचे. छात्रों की इस लड़ाई में शांति पूर्ण तरीके से साथ चलने के लिए उनमें जोश भरा.
जामिया में पहुंचे डॉ. कफील, बोले- ये संविधान बचाने की लड़ाई है - 'NRC पर सरकार का रूख साफ नहीं'
ठंड और कोहरे से दिल्लीवासी परेशान हैं. इस कड़ाके की ठंड में जामिया के छात्र लगातार CAA के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस विरोध प्रदर्शन में कई जानी-मानी हस्तियों का साथ भी जामिया के छात्रों को मिल रहा है.
'NRC पर सरकार का रुख साफ नहीं'
डॉ. कफील ने नागरिकता संशोधन बिल को लेकर अपना विरोध दर्ज कराया है. उन्होंने कहा कि ये हिन्दू- मुस्लिम की लड़ाई नहीं है ये केवल संविधान को बचाने की लड़ाई है. उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा कि हमारे देश के पीएम एक तरफ कहते हैं कि NRC नहीं आयेगा, वहीं दूसरी ओर साक्षात्कार में गृह मंत्री अमित शाह कहते हैं कि एनआरसी आयेगा. सरकार की मंशा क्या है ये साफ नहीं हो रही.
गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के निलंबित शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कफील खान विभागीय जांच में निर्दोष पाए गए थे. बीआरडी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 10 अगस्त 2017 को ऑक्सीजन की कमी से कई बच्चों की मौत हुई थी. बता दें कि छात्र जामिया विश्वविद्यालय के बाहर कई दिनों से लगातार CAA को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.