उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश यादव से मिले जलपुरुष राजेंद्र सिंह, कहा-जल के साथ पर्यावरण का संरक्षण भी जरूरी - jal purush akhilesh yadav se mile

जलपुरुष राजेंद्र सिंह ने कहा कि पूरी दुनिया गंभीर जल संकट की ओर बढ़ रही है. भारत में इसके समाधान के लिए काम करने का जरूरत है.

अखिलेश यादव से मिले जलपुरुष राजेंद्र सिंह
अखिलेश यादव से मिले जलपुरुष राजेंद्र सिंह

By

Published : Jul 22, 2021, 9:57 PM IST

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से बुधवार को जल पुरूष राजेंद्र सिंह ने भेंट की. इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र चौधरी भी उपस्थित रहे.

सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जल पुरूष व यश भारती से सम्मानित राजेन्द्र सिंह के जल संरक्षण से जुड़े अभियान और प्रयासों की सराहना की. कहा कि पर्यावरण भविष्य के लिए सबसे गंभीर मुद्दा है.

यह भी पढ़ें :बसपा के ब्राह्मण सम्मेलनों की जिलेवार तारीख तय, कल अयोध्या से होगी शुरुआत

इस दौरान जलपुरुष राजेंद्र सिंह ने कहा कि पूरी दुनिया गंभीर जल संकट की ओर बढ़ रही है. भारत में इसके समाधान के लिए काम करने की जरूरत है. पिछली समाजवादी सरकार में सूखे की मार झेल रहे बुंदेलखंड के चरखारी में 100 वर्ष से पहले बने सात तालाबों का जीर्णोद्धार कराया गया.

इसका उद्घाटन उनके हाथों ही होने जैसे संस्मरणों को भी जल पुरुष ने दोहराया. कहा, नदियों के पुर्नजीवन और उनकी निर्मलता को बनाए रखने के लिए भी अखिलेश यादव ने कई नीतिगत निर्णय लिए जिससे पर्यावरण संरक्षण का अभियान मजबूत हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details