लखनऊ:जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड में कार्य करने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने ने कहा कि बुंदेलखंड और विंध्याचल के जिलों का भौतिक परीक्षण करेंगे. इन क्षेत्रों में पानी की समस्या और उसके निदान संबंधित किए जा रहे कार्यों का आकलन करेंगे.
राज्य के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने अधिकारियों को अलर्ट मोड में काम करने के निर्देश दिए. उन्होंने बुंदेलखंड और विंध्याचल के गांव में पानी की समस्या का अध्ययन करने की बात कही. अधिकारियों को निर्देश देते हुए स्वतंत्र देव ने कहा कि अब हर व्यक्ति तक पेयजल पहुंचाना है. इसके लिए जलशक्ति विभाग अलर्ट हो गया है.