उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस में ओछी राजनीति करने की प्रतियोगिता जारी है: स्वतंत्र देव सिंह - जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का ट्वीट

जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने ट्वीट कर कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में ओछी राजनीति करने की प्रतियोगिता जारी है.

etv bharat
जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह

By

Published : Jul 28, 2022, 10:13 PM IST

लखनऊ:जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने गुरुवार बयान जारी करते हुए कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राष्ट्र का अपमान करना कांग्रेस की परंपरा बन चुकी है. भारत की जनता कांग्रेस को इसके लिए कभी माफी नहीं करेगी. मंत्री ने राष्ट्रपति का अपमान करने वाले कांग्रेसी नेता अधीर रंजन चौधरी पर भी करारा हमला बोला. कहा कि कांग्रेसी नेता द्वारा की गई अशोभनीय टिप्पणि पर वह तत्काल माफी मांगे, क्योंकि इस तरह से राष्ट्रपति का अनादर और उनकी गरिमा पर प्रहार करना, देश कभी बर्दाशत नहीं करेगा.

वहीं, जलशक्ति मंत्री ने कहा कि लोकसभा में राष्ट्रपति को ‘राष्ट्रपत्नी’ कहना घृणित और समस्त मूल्यों और संस्कारों के खिलाफ है. कांग्रेस पार्टी एक आदिवासी महिला को राष्ट्रपति की कुर्सी पर बैठे देखकर बर्दाश्त नहीं कर पा रही है. यहीं कारण है कि उनके नेता देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद बैठी महिला राष्ट्रपति का अपमान करने से बाज नहीं आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें-गोमती नगर विस्तार में 300 फ्लैटों को खरीदने का मिलेगा मौका, जानिये क्या होगी कीमत?

बता दें कि इसके अलावा जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कांग्रेस के खिलाफ ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि कांग्रेस में ओछी राजनीति करने की प्रतियोगिता जारी है. एक परिवार को प्रसन्न करने के लिए यह न जाने कितने परिवारों की माताओ-बहनों का अपमान करते रहेंगे. राष्ट्रपति पर की गई टिप्पणि अति दुर्भाग्यपूर्ण है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details