लखनऊ:जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने गुरुवार बयान जारी करते हुए कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राष्ट्र का अपमान करना कांग्रेस की परंपरा बन चुकी है. भारत की जनता कांग्रेस को इसके लिए कभी माफी नहीं करेगी. मंत्री ने राष्ट्रपति का अपमान करने वाले कांग्रेसी नेता अधीर रंजन चौधरी पर भी करारा हमला बोला. कहा कि कांग्रेसी नेता द्वारा की गई अशोभनीय टिप्पणि पर वह तत्काल माफी मांगे, क्योंकि इस तरह से राष्ट्रपति का अनादर और उनकी गरिमा पर प्रहार करना, देश कभी बर्दाशत नहीं करेगा.
वहीं, जलशक्ति मंत्री ने कहा कि लोकसभा में राष्ट्रपति को ‘राष्ट्रपत्नी’ कहना घृणित और समस्त मूल्यों और संस्कारों के खिलाफ है. कांग्रेस पार्टी एक आदिवासी महिला को राष्ट्रपति की कुर्सी पर बैठे देखकर बर्दाश्त नहीं कर पा रही है. यहीं कारण है कि उनके नेता देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद बैठी महिला राष्ट्रपति का अपमान करने से बाज नहीं आ रहे हैं.