उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गंगा किनारे होगी हरियाली, किसानों को भी प्रोत्साहित करेगी सरकार: जल शक्ति मंत्री - uttar pardesh government

उत्तर प्रदेश में गंगा के दोनों किनारे 'गंगा हरीतिमा योजना' के तहत पौधारोपण किया जाएगा. जल शक्ति मंत्री डॉ.महेंद्र सिंह ने का कहना है कि प्रदेश के 27 जनपदों में पौधारोपण किया जा रहा है.

जल शक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह.
जल शक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह.

By

Published : Jun 26, 2021, 5:08 PM IST

लखनऊः केंद्र सरकार अपने दूसरे कार्यकाल में भी गंगा को निर्मल भले ही नहीं कर पाई हो, लेकिन हरियाली बढ़ाने के लिए गंगा किनारे पौधे लगवाने का काम जरूर शुरू करने जा रही है. उत्तर प्रदेश भी इसके लिए अपनी तैयारी कर चुका है. हालांकि, निर्मल गंगा का सपना भी उत्तर प्रदेश से ही देखा गया था और केंद्र सरकार ने तो अलग से मंत्रालय तक का गठन कर दिया था. अब देखना दिलचस्प होगा कि गंगा किनारे पौधा रोपण कितना सफल हो पाता है. हालांकि, उत्तर प्रदेश सरकार में जल शक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह इस योजना को पूरी तरह से अमली जामा पहनाने का दावा करने के साथ किसानों को भी उसकी कीमत देने का वादा कर रहे हैं. इसे गंगा हरीतिमा योजना नाम दिया गया है.

जल शक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह.

सभी विभागों को दिए गए हैं लक्ष्य
दरअसल, केंद्र सरकार ने वर्ष 2016 में गंगा हरीतिमा योजना की घोषणा की थी. जिसके तहत देश भर में गंगा किनारे पौधे लगाए जाने थे. वर्ष 2021 से उत्तराखंड से शुरू होने वाली यह परियोजना उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड तक जाने वाली थी. उत्तर प्रदेश के 27 जनपदों में अभी यह योजना चल रही है. दावा किया जा रहा है कि यूपी सरकार वर्ष 2021-22 और 2022-23 के लिए अपना लक्ष्य निर्धारित कर चुकी है. साथ ही विभागों का बंटवारा भी किया गया है. इस वित्तीय वर्ष में यूपी में 30 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे. वहीं अगले वित्तीय वर्ष में इसे बढ़कर 35 करोड़ करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके लिए वन विभाग को जिम्मेदारी दी गई थी, जिसने पूरा रोडमैप तैयार कर लिया है.

तत्कालीन मुख्य सचिव ने तैयार करवाई थी योजना
उत्तर प्रदेश सरकार के तत्कालीन (वर्ष 2020) मुख्य सचिव अनूपचंद्र पांडेय ने योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया था कि वन एवं वन्य जीव विभाक को वर्ष 2021-22 में 1080 लाख और वर्ष 2022-23 में 1260 लाख पौधे लगाने हैं. वहीं, पर्यावरण विभाग को 120 और 140 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया है. ग्राम्य विकास विकास विभाग को 2021-22 में 1056 लाख और वर्ष 2022-23 में 1232 लाख पौधा रोपण करना है. इसी तरह कृषि विभाग इस वर्ष 201.6 लाख और अगले वर्ष 235.2 लाख पौधे लगाएगा. उद्यान विभाग को इस वर्ष 132.96 लाख और अगले वर्ष 155.12 लाख पौधारोपण करेगा. राजस्व विभाग को इस वर्ष 120 लाख और अगले वर्ष 140 लाख पौधारोपण को लक्ष्य दिया गया है.

इसे भी पढ़ें-राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलकर गदगद हुए लोग, 'देवालय कानपुर' पुस्तक की भेंट

किसानों को होगा आर्थिक लाभ
ETV BHARAT से विशेष बातचीत करते हुए प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने गंगा नदी के दोनों तटों पर बड़े स्तर पर पौधारपण कार्यक्रम शुरू कर दिया है. किसानों को भी खेतों में पौधे लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. इसके साथ ही यदि कोई किसान अपने खेत में पौधा लगाता है तो जो भी उपज की कीमत होगी 5 साल तक प्रदेश सरकार देगी. यदि मेढ़ पर पौधा लगाता है तो फ्री में दिया जाएगा. जल शक्ति मंत्री ने बताया कि गंगा के दोनों तटों पर प्रदेश के 27 जनपदों में पीपल, बरगद, नीम, जामुन और आम के पौधे लगाए जाएंगे. शक्ति विभाग और वन विभाग समन्वय रूप से इसके लिए काम कर रहा है.

गंगा हरीतिमा योजना का यह है मकसद
बता दें कि गंगा हरीतिमा योजना के तहत गंगा नदी के दोनों तटों और तटीय क्षेत्रों में जन जागरूकता जन सहभागिता तथा सरकारी विभागों के माध्यम से सघन पौधारोपण, जल संरक्षण तथा प्रदूषण की रोकथाम के कार्यक्रम होंगे. इसका मुख्य उद्देश्य है कि गंगा नदी के किनारे हरीतिमा को बढ़ाना, साथ ही भूमि क्षरण को रोकना है. नदी के किनारे से 1 किलोमीटर के दायरे में 1000 से अधिक गांव में पौधारोपण किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details