लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मानसून समय से पूर्व आ गया है. ऐसे में मानसून के बाद जिस तरह से नदियों में बाढ़ आ जाती है और इससे जनहानि धन हानि और पशु हानि होती है. इससे निपटने के लिए प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह सिंचाई विभाग के प्रदेशभर के अधिकारियों के साथ राजधानी लखनऊ के सिंचाई मुख्यालय में समीक्षा बैठक की. इस समीक्षा बैठक के माध्यम से प्रदेश के जिन जनपदों में किसी तरह की समस्या है. उसे दूर करने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे आने वाले दिनों में प्रदेश की जनता को बाढ़ की विभीषिका का सामना न करना पड़े.
जल शक्ति मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह का कहना है कि समय से पूर्व उत्तर प्रदेश में मानसून आ गया है, सिंचाई विभाग के अधिकारी विगत 3 माह से बाढ़ की तैयारियों में लगे हुए हैं. जिससे बाढ़ के दिनों में प्रदेश की जनता को बाढ़ का सामना न करना पड़े.
246 बड़ी परियोजनाओं पर हो रहा काम
प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह का कहना है कि सिंचाई विभाग और जल शक्ति विभाग उत्तर प्रदेश में 246 बड़ी परियोजनाओं के साथ बाढ़ के बचाव में लगा हुआ है. कई जनपदों में तीव्र गति से काम भी हुआ है. बन्धे सभी सुरक्षित हैं. इसके साथ ही नालों की सफाई कर दी गई है. ड्रेजिंग के माध्यम से धाराओं को परिवर्तित किया गया है. जिससे विगत वर्ष की तरह इस वर्ष भी जनहानि, धन हानि और पशु हानि से प्रदेश की जनता को बचाया जा सके. इसके साथ ही सभी बंधों पर सिंचाई विभाग के अधिकारी कैंप कर रहे हैं. इसके साथ ही सीसीटीवी व एनडीआरएफ की टीम को तैनात किया गया है. जिससे आने वाले दिनों में प्रदेश की जनता को बाढ़ की समस्या का सामना न करना पड़े. इसके साथ ही मोटर बोट की भी व्यवस्था की गई है.