लखनऊ:नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जल निगम के 10 हजार कर्मचारियों का एक दिन का वेतन एक करोड़ 47 लाख रुपए की सहायता धनराशि ड्राफ्ट के रूप में दी गई है. इससे गरीब, जरूरतमंद लोगों की मदद की जा सकेगी.
कोरोना से जंंग : जल निगम के कर्मचारियों ने सीएम केयर फंड में दिए 1.47 करोड़ रुपये - uttar pradesh news
उत्तर प्रदेश में जल निगम के 10 हजार कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री केयर फंड में एक दिन का वेतन दान किया है. यूपी के नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने एक करोड़ 47 लाख रुपये का ड्राफ्ट सीएम योगी को सौंपा है.
![कोरोना से जंंग : जल निगम के कर्मचारियों ने सीएम केयर फंड में दिए 1.47 करोड़ रुपये Jal Nigam employees Donate in CM relief fund](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6966378-614-6966378-1588002753224.jpg)
मंत्री आशुतोष टंडन ने एक करोड़ 47 लाख रुपये का ड्राफ्ट सीएम योगी को सौंपा है
आशुतोष टंडन ने बताया कि इससे पहले नगर विकास विभाग के कर्मचारियों की तरफ से भी मुख्यमंत्री कोविड-19 में धनराशि दान के रूप में उपलब्ध कराई गई है. नगर निगम की तरफ से लगातार कम्युनिटी किचन के माध्यम से जरूरतमंद और गरीब लोगों के भोजन और राशन की व्यवस्था की जा रही है. साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन का काम भी नगर निगम कर्मचारियों की तरफ से युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है.