उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ से वाराणसी तक सीधी हवाई सेवा जल्द शुरू होगी : मंत्री जयवीर सिंह - लखनऊ से वाराणसी तक सीधी हवाई सेवा

उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह (jaiveer singh minister up) ने जानकारी दी कि लखनऊ से वाराणसी तक सीधी हवाई सेवा जल्द शुरू होगी.

etv bharat
लखनऊ से वाराणसी तक हवाई सेवा

By

Published : Jul 18, 2022, 4:41 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी से वाराणसी तक सीधी हवाई सेवा (Lucknow to Varanasi Air Service) की सुविधा यात्रियों एवं श्रद्धालुओं को जल्द उपलब्ध कराई जाएगी. यह जानकारी उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह (jaiveer singh minister up) ने सोमवार को दी. उन्होंने बताया कि इसके लिए केंद्रीय विमानन मंत्री को पत्र भेजकर अनुरोध किया था. जिसका जवाब अब आया है.

मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के अनुरोध पर लखनऊ से वाराणसी तक सीधी हवाई सुविधा के लिए सभी अनुसूचित घरेलू एयरलाइनों के साथ व्यापक विचार-विमर्श किया जा रहा है. शीघ्र ही इसके सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे.

जयवीर सिंह ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिधिंया ने पत्र के माध्यम से अवगत कराया है वाराणसी हवाई अड्डे से प्रति सप्ताह 414 विमानों का आवागमन होता है. इंडिगों, एयरइंडिया, गो-फर्स्ट एअर, स्पाइस जेट, विस्तारा विमानों का संचालन कर रही हैं. इसके अलावा वाराणसी से अहमदाबाद, बैंगलोर, भुवनेश्वर, चेन्नई, दिल्ली, देहरादून, गोरखपुर, गुवाहटी, हैदराबाद, जयपुर, कोलकाता, मुम्बई, पटना तथा लखनऊ के लिए उड़ानें उपलब्ध हैं.

यह भी पढ़ें:Ganga Expressway है सीएम योगी के लिए सबसे बड़ी चुनौती, रिकॉर्ड समय में बनाना है देश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे

प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि लखनऊ से वाराणसी तक सीधी हवाई सेवा शुरू हो से प्रदेश में पर्यटन की गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही, देश-विदेश के सैलानी लखनऊ के धार्मिक और ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों का भ्रमण कर सकेंगे.

जयवीर सिंह ने बताया कि इससे प्रदेश में रोजगार के साथ ही राजस्व अर्जन प्राप्त होगा. जैसा कि वाराणसी विश्व विख्यात धार्मिक नगरी है और प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र होने के कारण इसे अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की बुनियादी सुविधाओं से युक्त किया गया है. देश-विदेश के पर्यटक और श्रद्धालु पूरे वर्ष यहां आते रहते है. इससे प्रदेश में पर्यटन गतिविधियां बढ़ेगी और सेवा क्षेत्र जैसे होटल, रेस्टोरेंट और ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों का बिजनेस बढ़ेगा. उन्होंने बताया कि उनकी पहल पर केन्द्रीय संस्कृति, पर्यटन और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री किशन रेड्डी भारत सरकार ने भी केन्द्रीय विमानन से लखनऊ से वाराणसी तक सीधी हवाई सेवा संचालित करने का अनुरोध किया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details