उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

जयपुर प्रशासन ने उत्तर प्रदेश के 935 मजदूरों को भेजा घर, खुशी से खिल उठे चहरे

By

Published : May 3, 2020, 7:08 PM IST

जयपुर के कई शेल्टर होम में रह रहे उत्तर प्रदेश के 935 मजदूरों को रविवार सुबह, 25 रोडवेज बसों से उनके घर भेज दिया गया. मजदूरों की रवानगी से पहले उनकी स्क्रीनिंग करवाई गई और रास्ते के लिए भोजन और पानी की व्यवस्था की गई.

उत्तर प्रदेश के 935 मजदूरों को भेजा गया घर.
उत्तर प्रदेश के 935 मजदूरों को भेजा गया घर.

जयपुर. जिले के शेल्टर होम में रह रहे उत्तर प्रदेश के मजदूरों के लिए रविवार की सुबह खुशियां लेकर आई. मध्य प्रदेश, बिहार और राजस्थान के विभिन्न जिलों के मजदूरों को घर भेजने के बाद यूपी के 935 मजदूरों को रविवार सुबह 25 रोडवेज बसों से उनके घर भेजा गया. मजदूरों की रवानगी से पहले उनकी स्क्रीनिंग करवाई गई. इन लोगों के लिए रास्ते के लिए भोजन और पानी की व्यवस्था की गई.

उत्तर प्रदेश के 935 मजदूरों को भेजा गया घर.

रविवार को आदर्श सीनियर सेकंडरी स्कूल आदर्श नगर से 93, गीता भवन बीस दुकान आदर्श नगर से 22, खंडेलवाल वैश्य महासभा शास्त्री नगर से 75, जन उपयोगी भवन आनंदम से 60, सीनियर सेकेंडरी स्कूल हरमाड़ा से 23, कमला देवी बुधिया सीनियर सेकंडरी स्कूल 200 फीट बाईपास से 73, बालिका सीनियर सेकंडरी स्कूल मालवीय नगर से 60, सीनियर सेकंडरी स्कूल गांधीनगर (ओल्ड) से 44, सीनियर सेकंडरी स्कूल वाटर वर्क्स पानीपेच से 37 मजदूरों को उत्तर प्रदेश रोडवेज बस से रवाना किया गया.

पढ़ेंःआज कोटा से बिहार जाएंगे छात्र, सुबह 11 और रात 9 बजे रवाना होगी ट्रेन

इस तरह से जयपुर उपखंड से 13 बसों में यूपी के 487 मजदूरों को उनके घर के लिए रवाना किया गया. इसके अलावा सांगानेर और चाकसू उपखंड से उत्तर प्रदेश के 315, सांभर से 2, चौमूं से 11, आमेर से 15 और दूदू से 115 मजदूरों को बसों से रवाना किया गया.

ये मजदूर लंबे समय से अपने घर जाने का इंतजार कर रहे थे. जिसको लेकर जिला प्रशासन ने गुपचुप तरीके से इन मजदूरों को घर भेजने की तैयारी कर रहा था. इससे पहले जिले से राजस्थान के अलग-अलग जिलों के मजदूर और मध्यप्रदेश के मजदूरों को भी उनके घर भेजा गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details