उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पंजाब के जेल मंत्री ने मुख्तार अंसारी के परिवार से की गुपचुप बात, वीडियो वायरल - पंजाब पुलिस

पंजाब के जेल मंत्री सुखजिंदर रंधावा का लखनऊ के एक पांच सितारा होटल में खातिरदारी का वीडियो वायरल हो रहा है. सूत्रों की मानें तो जेल मंत्री के मेहमान नवाजी का जिम्मा मुख्तार अंसारी के एक रिश्तेदार और लखनऊ में उसका काम देख रहे डालीबाग निवासी एक रईसजादे के पास था.

पंजाब के जेल मंत्री ने मुख्तार अंसारी के परिवार से की वार्ता
पंजाब के जेल मंत्री ने मुख्तार अंसारी के परिवार से की वार्ता

By

Published : Mar 13, 2021, 5:44 PM IST

लखनऊ: पंजाब के जेल मंत्री सुखजिंदर रंधावा का लखनऊ के एक पांच सितारा होटल में खातिरदारी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. हालांकि, ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. लेकिन, पुख्ता सूत्रों की मानें तो जेल मंत्री के मेहमान नवाजी का जिम्मा बीएसएनल से जुड़े मुख्तार अंसारी के एक रिश्तेदार व लखनऊ में उसका काम देख रहे डालीबाग निवासी एक रईसजादे के पास था. इस मौके पर जेल मंत्री के साथ उनके दो आईएएस अफसर और अन्य सरकारी अधिकारी भी मौजूद रहे. बताया जा रहा है कि यह लोग गोपनीय तरीके से कई जगहों पर गए और लोगों से मुलाकात भी की.

पंजाब के जेल मंत्री सुखजिंदर रंधावा.

पढ़ें-मुख्तार अंसारी की रानी सल्तनत धराशायी, योगी सरकार ने चलाया हथौड़ा


मुख्तार अंसारी के परिवार से मिले जेल मंत्री

जेल मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा का गुपचुप दौरा चर्चा का विषय बना हुआ है. दावा किया जा रहा है कि लखनऊ आकर उन्होंने मुख्तार अंसारी के परिवार से मुलाकात की. मुख्तार अंसारी पिछले 2 साल से पंजाब की जेल में बंद हैं. उन्हें उत्तर प्रदेश लाने के लिए योगी सरकार पूरी कोशिश कर रही है. कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार पर मुख्तार को जान-बूझकर बचाने का आरोप लग रहा है.

पढ़ें-मुख्‍तार अंसारी केस : पंजाब से यूपी भेजे जाने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में फैसला सुरक्षित

मुख्तार का गुर्गा चला रहा था जेल मंत्री की गाड़ी

गुरुवार को चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पहुंचने पर मुख्तार की एक टीम ने जेल मंत्री को रिसीव किया. जिस गाड़ी में जेल मंत्री बैठे थे, वह मुख्तार अंसारी से संबंधित थी. आरोप है कि सुखजिंदर की गाड़ी चला रहा शख्स अब्बास नाम का था, जो मुख्तार अंसारी गैंग का सदस्य है. सोशल मीडिया में मंत्री के लखनऊ दौरे का वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं. मंत्री को लेने के लिए फॉर्च्यूनर यूपी 32 जीजेड 8356 और एक मर्सिडीज ईसीरीन यूपी 32 जेएस 5900 गई थी. बता दें कि रंधावा मर्सिडीज में बैठ कर आए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details