लखथनऊ:कोरोना वायरस के कारण इस बार रक्षाबंधन पर जेल में बंद कैदियों को उनकी बहनें राखी नहीं बांध पाएगी. ऐसे में कैदियों तक उनकी बहनों की राखियां को पहुंचाने के लिए जेल प्रशासन की ओर से पूरा इंतजाम किया गया है.
राजधानी के जिला कारागार में रक्षाबंधन पर्व के लिए एक हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है, जहां जेल में बंद कैदियों को उनकी बहनें राखी दे सकती हैं. जेल प्रशासन के अनुसार हेल्प डेस्क पर आने वाली राखियों को पहले सैनिटाइज किया जाएगा और फिर उसे एक लिफाफे में पैक करके रखा जाएगा. इन राखियों को रक्षाबंधन के दिन संबंधित कैदियों तक पहुंचाया जाएगा.
लखनऊ: रक्षाबंधन पर कैदियों तक राखी पहुंचाएगा जेल प्रशासन - लखनऊ जिला कारागार में मनाया जाएगा रक्षाबंधन
इस बार कोरोना महामारी के कारण रक्षाबंधन के त्योहार पर बाजारों से रौनक गायब है. बहुत ही कम लोग बाजारों में खरीदारी करने के लिए अपने घरों से निकल रहे हैं. वहीं जेल में बंद कैदियों तक बहनों की राखियां पहुंचाने के लिए राजधानी लखनऊ के जिला कारागार में जेल प्रशासन की ओर से पूरा इंतजाम किया गया है.
लखनऊ जिला कारागार के डिप्टी जेलर देव दर्शन सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि कोरोना महामारी को लेकर रक्षाबंधन पर शासनादेश जारी किया गया है. इस बार जेल में बंद कैदियों को उनकी बहनें राखी नहीं बांध सकती हैं, लेकिन उनकी राखियों को संबंधित कैदियों तक पहुंचाने के पूरे इंतजाम किए गए हैं.
रक्षाबंधन के पर्व को जेल में मनाने के लिए जेल प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी की गई है. त्योहार के दिन जेल प्रशासन की ओर से कैदियों को विशेष खाने की भी व्यवस्था की जाएगी. जेल प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि जेल में बंद कैदियों की बहनें एक लिफाफे में राखी को पैक कर अपना नाम और जेल में बंद अपने भाई का नाम लिखकर जिला कारागार में बनाई गई हेल्प डेस्क पर देना होगा. रक्षाबंधन को लेकर जिला कारागार में तैयारियां की जा रही हैं.