लखनऊःकोरोना काल में घरेलू क्रिकेट मैचों की शुरुआत सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से हो गयी हैं. इसके बाद भी बीसीसीआई के सामने सबसे बड़ी चुनौती देश में आईपीएल और अक्टूबर-नवंबर में प्रस्तावित टी-20 वर्ल्ड कप के आयोजन की है. इन मैचों के आयोजन के लिए बीसीसीआई के पदाधिकारी माथापच्ची कर रहे हैं. इस मामले में लखनऊ का अटल इकाना स्टेडियम भी मजबूत दावेदारी कर रहा है. यही करण है कि बीसीसीाआई के सचिव जय शाह इकाना स्टेडियम में सुविधाओं को देखने के लिए आ रहे हैं.
इकाना स्टेडियम (फाइल फोटो). बीसीसीआई तलाश रही नए वेन्यू
कोरोना काल में आपातकालीन योजना के तहत नए वेन्यू तलाश रहे बीसीसीाआई ने देहरादून में भी स्टेडियम का दौरा किया था, लेकिन कुछ कमियों के चलते वह दावेदारी में पिछड़ गया. जानकारी के अनुसार, 3 फरवरी को यूपी क्रिकेट एसोसिएशन के वार्षिक समारोह में शिरकत करने के लिए बीसीसीआई के सचिव जय शाह लखनऊ आएंगे.
इकाना स्टेडियम (फाइल फोटो). यूपीसीए का होने वाला है वार्षिक समारोह यूपीसीए के वार्षिक समारोह में प्रदेश के 50 खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा. सूत्रों के अनुसार, बीसीसीआई सचिव जय शाह इस दौरान अटल इकाना स्टेडियम में मौजूद सुविधाओं की भी परख करेंगे. आईपीएल और टी-20 वर्ल्ड कप के कुछ मैचों के आयोजन का जिम्मा लखनऊ के अटल इकाना स्टेडियम को मिल सकता है.
खुलकर नहीं बोल रहे अधिकारी
इस बारे में यूपीसीए के अधिकारी खुलकर कुछ नहीं बता रहे. सूत्रों के अनुसार, यूपीसीए के समारोह के बहाने लखनऊ में आईपीएल और टी-20 वर्ल्ड कप के मैचों के आयोजन की संभावना तलाशी जाएगी. जय शाह का लखनऊ दौरा इसलिए भी अहम है, क्योंकि इस दौरान उनके साथ बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला भी साथ रहेंगे.
अधिकारी तलाश रहे संभावनाएं
सूत्रों के अनुसार, कोरोना काल में घरेलू क्रिकेट की वापसी के साथ ही इंग्लैंड के भारत दौरे से देश में इंटरनेशनल क्रिकेट की भी वापसी हो रही है. यही कारण है कि बीसीसीआई अभी से आगामी आयोजनों की संभावाना तलाशने में जुट गया है. यूपी में ही कानपुर का ऐतिहासिक ग्रीन पार्क स्टेडियम है, लेकिन सुविधाओं के चलते अब आयोजन के लिए लखनऊ का अटल इकाना स्टेडियम पहली पसंद बनता जा रहा है.
बेहतरीन आउटफील्ड है इकाना स्टेडियम में
पिछले साल भारत और दक्षिण अफ्रीका का वन-डे मुकाबला लखनऊ में होना था, लेकिन कोरोना महामारी के चलते ये मैच रद्द कर दिया गया था. यूपीसीए के पदाधिकारियों के अनुसार अटल इकाना स्टेडियम अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं और बेहतरीन आउटफील्ड के चलते आयोजन की होड़ में चल रहा है. अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.
यहां हो चुके हैं ये आयोजन
- पहला टेस्ट: अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज (27-29 नवम्बर, 2019)
- पहला वनडे: अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज (6 नवम्बर, 2019)
- अंतिम वनडे: अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज (11 नवम्बर, 2019)
- पहला टी-20 मैच: भारत बनाम वेस्टइंडीज (6 नवम्बर, 2018)
- अंतिम टी-20 मैच: अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज (17 नवम्बर, 2019)