लखनऊ:प्रदेश के कई जिलों में CAA और NRC को लेकर विरोध प्रदर्शन अब भी जारी है. बस्ती में प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने CAA और NRC के खिलाफ तिरंगे के साथ शांति मार्च निकाला. वहीं CAA के समर्थन में लोग खड़े नजर आ रहे हैं. फतेहपुर में लोगों ने मानव श्रृंखला बनाकर CAA के प्रति जागरूक किया. ललितपुर में प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री जय कुमार सिंह जैकी ने कहा कि जो लोग CAA का विरोध कर रहे हैं, उन्हें पहले बहुत अच्छे से कानून को पढ़ना और समझना चाहिए. बाराबंकी पहुंचे राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने कहा कि विपक्ष केवल राजनीति कर रहा है, जिसका नुकसान उसे होगा.
बस्ती:जिले में प्रशासन से मिली अनुमति के बाद जीआइसी मैदान में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने CAA और NRC के खिलाफ तिरंगे के साथ शांति मार्च निकाला. धारा 144 लागू होने के कारण आंदोलनकारियों के साथ बड़ी संख्या में फोर्स और पुलिस अधिकारी चल रहे थे.
वहीं डीएम आशुतोष निरंजन ने कहा कि धारा 144 लगे होने के कारण इन लोगों को कंडीशनल परमिशन दी गई है. यह यात्रा जीआईसी से शास्त्री चौक तक निकाली गई, जिसे प्रशासन ने पूरी मुस्तैदी से शांतिपूर्वक सम्पन्न करा लिया है.
ललितपुर:प्रदेश सरकार के कारागार एवं लोक सेवा प्रबंधन राज्यमंत्री जय कुमार सिंह जैकी शुक्रवार को जिले के दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि देश में जो लोग CAA का विरोध कर रहे हैं, उन्हें सबसे पहले बहुत अच्छे से कानून को पढ़ लेना चाहिए और उसको समझना चाहिए. उन्होंने कहा कि जो CAA का विरोध कर रहे हैं वो देश की आंतरिक सुरक्षा हो या देश के लोगों के बारे में बहुत अच्छा नहीं सोचते हैं.