उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः 2500 से अधिक मेडिकल स्टोरों को उपलब्ध कराई गई आईवर मेक्टिन - लखनऊ ताजा खबर

यूपी के राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को जिलाधिकारी ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. डीएम के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की संयुक्त टीम ने मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण किया. इस दौरान 2500 मेडिकल स्टोरों को आईवर मेक्टिन उपलब्ध कराई गई.

etv bharat
2500 से अधिक मेडिकल स्टोरों को उपलब्ध कराई गई आईवर मेक्टिन

By

Published : Aug 21, 2020, 9:52 PM IST

लखनऊ: राजधानी में कोरोना मामलों के बढ़ते प्रकोप का असर साफ देखा जा रहा है. जिला प्रशासन इसके लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. इसी सिलसिले में शुक्रवार को जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

खाद्य सुरक्षा टीम ने किया निरीक्षण
इसी सिलसिले में शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की संयुक्त टीम और औषधि निरीक्षक बृजेश कुमार, माधुरी सिंह के नेतृत्व में टेबलेट आईवर मेक्टिन की उपलब्धता के संबंध में शहर के महानगर और आशियाना में मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण किया.

इन दुकानों का किया गया निरीक्षण
खाद्य सुरक्षा टीम ने निरीक्षण के दौरान महानगर स्थित मैसर्स शकुन मेडिकल स्टोर, मैसर्स शकुन सेल्स प्राइवेट लिमिटेड एवं मैसर्स जन औषधि केंद्र तथा आशियाना स्थित मैसर्स आशीष इंटरप्राइजेज का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान फर्मों में आईवर मेक्टिन 12 एमजी की 3331 टेबलेट उपलब्ध पाई गई.

दुकानदारों को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश
जनपद के सभी मेडिकल स्टोर के मालिकों को निर्देशित किया गया है कि वह आईवर मेक्टिन की उपलब्धता होने की नोटिस प्रतिष्ठान में प्रदर्शित करें तथा उपलब्ध औषधि को जनपद के अधिकतम फुटकर औषधी विक्रय प्रतिष्ठानों को विक्रय करें. जिससे कि अधिकतम प्रतिष्ठानों पर आईवर मेक्टिन की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके, साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि उक्त औषधि एमआरपी से अधिक मूल्य पर विक्रय नहीं किया जाए. टीम ने चेतावनी देते हुए कहा कि अधिक मूल्य पर विक्रय होता पाये जाने पर संबंधित फर्म के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी.

2500 से ज्यादा दुकानों को कराई गई उपलब्ध
जिला प्रशासन की टीम ने बताया कि राजधानी के लगभग 2500 मेडिकल स्टोर, हॉस्पिटल, कोविड हॉस्पिटल, संस्थान, मेडिकल कॉलेज में आईवर मेक्टिन की उपलब्धता सुनिश्चित कराई गई है. इसके अलावा जिला प्रशासन ने बताया कि डोर टू डोर डिलीवरी भी की जा रही है. शुक्रवार को कुल 1038 होम आइसोलेटेड रोगियों को दवाएं उपलब्ध कराई गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details