लखनऊः प्रदेश के सरकारी व प्राइवेट आईटीआई में प्रवेश ( ITI vacant seats in UP) के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि को चौथी बार बढ़ाया गया है. अब आईटीआई में खाली सीटों को भरने के लिए 8 सितंबर तक एससीवीटी की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा. व्यावसायिक शिक्षा कौशल विकास और उधमशीलता विभाग के अधिशासी निदेशक अभिषेक सिंह ने बताया कि राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (एससीवीटी) की ओर से प्रदेश में चल रहे राजकीय व प्राइवेट औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में सत्र 2023 के तीसरे चरण की चयन सूची से 31 अगस्त तक प्रवेश की कार्रवाई पूरी कर ली गई है.
तीसरे चरण की प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी कई आईटीआई में अभी भी निर्धारित सीटे नहीं भरी जा सकी हैं. इसके बाद आवेदन की तिथि में बढ़ोतरी की गई है. अभिषेक सिंह ने बताया कि राजकीय व प्राइवेट औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में प्रवेश के तीन चरण की प्रक्रिया के बाद भी प्रवेश लेने से वंचित रह गए अभ्यर्थियों से नए विकल्प लेने के लिए पंजीकरण कराने के साथ ही नए आवेदन भी इस दौरान कराए जा सकते हैं. उन्होंने बताया कि एससीवीटी की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 6 सितंबर की सुबह से 8 सितंबर की रात्रि 12:00 बजे तक लिए जा सकते हैं.