उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में आईटीआई की रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए आवेदन की तिथि 8 सितंबर तक बढ़ाई गई - आईटीआई की रिक्त सीटों पर प्रवेश

यूपी में आईटीआई की रिक्त सीटों पर प्रवेश (ITI vacant seats in UP) के लिए आवेदन की तिथि को 8 सितंबर तक बढ़ाई गई है.

Etv Bharat
Iti admission ITI vacant seats in UP यूपी में आईटीआई की रिक्त सीट आईटीआई की रिक्त सीटों पर प्रवेश आईटीआई में प्रवेश

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 6, 2023, 7:38 AM IST

लखनऊः प्रदेश के सरकारी व प्राइवेट आईटीआई में प्रवेश ( ITI vacant seats in UP) के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि को चौथी बार बढ़ाया गया है. अब आईटीआई में खाली सीटों को भरने के लिए 8 सितंबर तक एससीवीटी की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा. व्यावसायिक शिक्षा कौशल विकास और उधमशीलता विभाग के अधिशासी निदेशक अभिषेक सिंह ने बताया कि राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (एससीवीटी) की ओर से प्रदेश में चल रहे राजकीय व प्राइवेट औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में सत्र 2023 के तीसरे चरण की चयन सूची से 31 अगस्त तक प्रवेश की कार्रवाई पूरी कर ली गई है.

तीसरे चरण की प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी कई आईटीआई में अभी भी निर्धारित सीटे नहीं भरी जा सकी हैं. इसके बाद आवेदन की तिथि में बढ़ोतरी की गई है. अभिषेक सिंह ने बताया कि राजकीय व प्राइवेट औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में प्रवेश के तीन चरण की प्रक्रिया के बाद भी प्रवेश लेने से वंचित रह गए अभ्यर्थियों से नए विकल्प लेने के लिए पंजीकरण कराने के साथ ही नए आवेदन भी इस दौरान कराए जा सकते हैं. उन्होंने बताया कि एससीवीटी की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 6 सितंबर की सुबह से 8 सितंबर की रात्रि 12:00 बजे तक लिए जा सकते हैं.

प्रवेश प्रक्रिया से संबंध में सभी प्रधानाचार्य (राजकीय व निजी प्रशिक्षण संस्थानों) को निर्देशित किया गया है कि संस्थान में खाली सीटों की स्थिति की सूचना सार्वजनिक सूचना पद पर प्रदर्शित करें. अधिशासी निदेशक ने बताया कि तीसरे चरण के प्रवेश के बाद खाली सीटों की सूचना जिलेवार, संस्थानवार, विषयवार जानकारी एससीवीटी की वेबसाइट पर अथवा जिले की राजकीय व निजी औद्योगिक शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्य के कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है. ज्ञात हो कि पूरे प्रदेश भर में सरकारी 304 व 2932 निजी आईटीआई में 5 लाख 33 हज़ार सीट्स हैं.

जबकि इस साल प्रवेश के लिए कुल 4 लाख 14 हज़ार ही आवेदन मिले थे. ऐसे में आवेदनों की स्थिति को देखते हुए सवा लाख से अधिक सीट्स पहले से ही खाली थीं. विभाग के अधिकारियों का कहना है कि तीन चरण की काउंसलिंग के बाद खाली सीट्स का आंकड़ा डेढ़ लाख के ऊपर पहुंच गया है.

ये भी पढ़ें- भाजपा नेता ने दलित किशोरी के साथ किया रेप, पीड़िता के पिता की हत्या का भी आरोप, मुकदमा दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details