लखनऊ : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) की ओर से जनवरी 2022 में जारी किए गए विज्ञापन (UPSSSC office in Lucknow) में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में अनुदेशकों की भर्ती प्रक्रिया अभी तक लंबित है. इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा की तारीख जारी करने के लिए लगातार आयोग के चक्कर काट रहे हैं, वहीं आयोग बार-बार उन्हें जल्द ही डेट जारी करने का आश्वासन देकर वापस भेज देता है. शुक्रवार को भी मुख्य परीक्षा की डेट जारी करने की मांग को लेकर सैकड़ों की संख्या में आईटीआई अनुदेशक भर्ती के अभ्यर्थियों ने पिकप भवन स्थित आयोग के कार्यालय का घेराव किया. अभ्यर्थियों के पहुंचने की सूचना पर मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया, वहीं अभ्यर्थी परीक्षा की डेट को लेकर आयोग के सचिव से मुलाकात करने की मांग कर रहे थे.
5 अक्टूबर तक डेट जारी करने का दिया था आश्वासन :प्रदर्शन करने पहुंचे अभ्यर्थी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि 'बीते 26 सितंबर को अभ्यर्थियों ने आयोग के सचिव प्रवीण कुमार से मुलाकात की थी, तब सचिव ने आश्वासन दिया था कि 5 अक्टूबर तक आईटीआई अनुदेशक भर्ती की मुख्य परीक्षा की डेट जारी कर दी जाएगी, लेकिन सचिव की ओर से दी गई तारीख बीतने के एक सप्ताह बाद भी अभी तक मुख्य परीक्षा की डेट नहीं आई है. इसको लेकर एक बार फिर से सभी अभ्यर्थी सचिव से मुलाकात करने के लिए पहुंचे हैं. उन्होंने बताया कि बीते करीब दो साल से आयोग भर्ती प्रक्रिया में शामिल अभ्यर्थियों को लगातार मुख्य परीक्षा करने का आश्वासन दे रहा है. उन्होंने बताया कि सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी अभी तक आयोग की ओर से मुख्य परीक्षा कब होगी इसकी तारीख नहीं जारी की जा रही है, जबकि हमारी भर्ती प्रक्रिया से पहले कि भर्ती और हमारे बाद की सभी भर्तियों को आयोग द्वारा पूरा कर लिया गया है.'