लखनऊ :प्रदेश के राज्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में प्रवेश के लिए प्रवेश परिणाम घोषित कर दिया है. आईटीआई के शैक्षणिक सत्र 2023-24 के (1 वर्षीय) व शैक्षणिक सत्र 2023-25 के (2 वर्षीय) पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया चल रही है. विशेष सचिव, व्यावसायिक शिक्षा व कौशल विकास विभाग व अधिशासी निदेशक, एससीवीटी अभिषेक सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. जारी आदेश के अनुसार राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद, लखनऊ द्वारा प्रदेश में चल रहे राजकीय व निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी परिणाम की जानकारी के लिए वेबसाइट http://www.scvtup.in व http://www. upvesd.gov.in/dte देख सकते हैं.
अधिशासी निदेशक अभिषेक सिंह ने बताया कि प्रथम चरण के प्रवेश के लिए अंतिम तिथि तीन अगस्त निर्धारित की गई है. प्रवेश के लिए सभी अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर दिए गए लिंक पर क्लिक कर अपने प्रवेश की स्थिति जान सकते हैं. यदि अभ्यर्थी का प्रवेश हुआ होगा तो वेबसाइट पर उनका कॉल लेटर दिखेगा, जिसका प्रिन्ट ऑउट वह निकाल सकते है. इसके अलावा अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन में दिए गए मोबाइल नम्बर पर चयनित अभ्यर्थी को प्रवेश की सूचना एसएमएस के माध्यम से भी भेजी जा रही है. जिन अभ्यर्थियों को पहले चरण में प्रवेश नहीं मिला है उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है. ऐसे सभी अभ्यर्थियों को उनकी बैंक सूचना सहित प्रदर्शित होगी और वह अगले चरण में प्रवेश पा सकेंगे.