उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी के राजकीय व प्राइवेट आईटीआई में प्रवेश के लिए पहले चरण का परिणाम घोषित, ऐसे मिलेगा दाखिला - आईटीआई में ऑनलाइन आवेदन

राज्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में प्रवेश के लिए प्रवेश परिणाम घोषित कर दिया गया है. प्रथम चरण के प्रवेश के लिए अंतिम तिथि तीन अगस्त निर्धारित की गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 27, 2023, 5:32 PM IST

लखनऊ :प्रदेश के राज्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में प्रवेश के लिए प्रवेश परिणाम घोषित कर दिया है. आईटीआई के शैक्षणिक सत्र 2023-24 के (1 वर्षीय) व शैक्षणिक सत्र 2023-25 के (2 वर्षीय) पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया चल रही है. विशेष सचिव, व्यावसायिक शिक्षा व कौशल विकास विभाग व अधिशासी निदेशक, एससीवीटी अभिषेक सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. जारी आदेश के अनुसार राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद, लखनऊ द्वारा प्रदेश में चल रहे राजकीय व निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी परिणाम की जानकारी के लिए वेबसाइट http://www.scvtup.in व http://www. upvesd.gov.in/dte देख सकते हैं.

यूपी में आईटीआई.



अधिशासी निदेशक अभिषेक सिंह ने बताया कि प्रथम चरण के प्रवेश के लिए अंतिम तिथि तीन अगस्त निर्धारित की गई है. प्रवेश के लिए सभी अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर दिए गए लिंक पर क्लिक कर अपने प्रवेश की स्थिति जान सकते हैं. यदि अभ्यर्थी का प्रवेश हुआ होगा तो वेबसाइट पर उनका कॉल लेटर दिखेगा, जिसका प्रिन्ट ऑउट वह निकाल सकते है. इसके अलावा अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन में दिए गए मोबाइल नम्बर पर चयनित अभ्यर्थी को प्रवेश की सूचना एसएमएस के माध्यम से भी भेजी जा रही है. जिन अभ्यर्थियों को पहले चरण में प्रवेश नहीं मिला है उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है. ऐसे सभी अभ्यर्थियों को उनकी बैंक सूचना सहित प्रदर्शित होगी और वह अगले चरण में प्रवेश पा सकेंगे.

आईटीआई में प्रवेश.

काउंसिलिंग के दौरान जरूरी डॉक्यूमेंट : पहले चरण में जिन अभ्यर्थियों का नाम आया है वह वेबसाइट से कॉल लेटर डाउनलोड करने के बाद उसकी एक प्रति के साथ सभी ओरिजिनल डॉक्यूमेंट, मार्कशीट की एक-एक प्रमाणित प्रति तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ जिस संस्थान में उनका प्रवेश हुआ है. वहां काउंसिलिंग के लिए उपस्थित होना होगा. संस्थान के प्रधानाचार्य विभाग की ओर से भेजे गए अंतिम मेरिट के आधार पर उनकी काउंसिलिंग कर उन्हें प्रवेश देंगे. काउंसिलिंग के समय अभ्यर्थी अपने कॉल लेटर पर अंकित विवरण के अनुसार राजकीय संस्थान में प्रवेश के समय अपग्रेडेशन प्रक्रिया में भाग लेने की स्थिति के सीट मिलने पर उसे फ्रीज और सीट छोड़ने की स्थिति में फ्लोट विकल्पों में से किसी एक विकल्प का चयन कर सकते हैं. प्रवेश संबंधी अगर कोई जानकारी अभ्यर्थियों को लेनी है तो वह अपने नजदीकी आईटीआई में संपर्क कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें : UP Madarsa Education Board Result 2023 : मुंशी-मौलवी, आलिम, कामिल व फाजिल की परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित

ABOUT THE AUTHOR

...view details