लखनऊ: उत्तर प्रदेश के राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में दाखिले की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है. यहां प्रवेश के लिए अब 4 अगस्त तक आवेदन किए जा सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन रात 12 बजे तक लिए जाएंगे. आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई थी. लेकिन, छात्र हित को ध्यान में रखते हुए इसे बढ़ाने का फैसला लिया गया है.
यूपी में आईटीआई दाखिले की अंतिम तिथि 4 अगस्त तक बढ़ी, ऐसे ले सकते हैं प्रवेश
यूपी में आईटीआई दाखिले की अंतिम तिथि को 4 अगस्त तक बढ़ाया गया है. दाखिले के लिए इच्छुक छात्र आधिकारिक वेबसाइट http://scvtup.in/ पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
दाखिले के लिए इच्छुक छात्र आधिकारिक वेबसाइट http://scvtup.in/ पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. यदि आवेदन करते समय कोई गलती हो जाती है तो उसे ठीक करने के लिए छात्रों को दो दिन का समय दिया जाएगा. आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 14 वर्ष से अधिक होनी चाहिए. आवेदन का जन्म 31 जून 2008 से पहले होना चाहिए. आईटीआई में प्रवेश के लिए एप्लीकेशन फीस के रूप में सामान्य श्रेणी के छात्रों और ओबीसी छात्रों को 250 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा. एससी, एसटी कैटेगरी के छात्रों को आवेदन शुल्क के रूप में 150 रुपये का भुगतान करना होगा.
इसे भी पढ़े-आईटीआई छात्र की नयी पहल, अब नींद से जगाएगा और एक्सीडेंट से बचाएगा ये खास चश्मा
इन हेल्पलाइन पर कर सकते हैं संपर्क: SCVT की तरफ से हेल्पलाइन भी जारी की गई है. आवेदन में किसी भी तरह की दिक्कत होने पर हेल्पडेस्क नंबर 0522-4150500, 7897992063 या फोन नंबर 0522-4047658, 9628372929 पर सम्पर्क किया जा सकता है. आवेदन के आधार पर एक मेरिट बनाई जाएगी. इस मेरिट से प्रदेश के राजकीय और निजी आईटीआई में छात्र-छात्राओं का सलेक्शन होगा. फिटर, टर्नर, इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिक, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक सहित अन्य ट्रेडों में प्रशिक्षण दिया जाता है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप