इटौंजा (लखनऊ) :इटौंजा रेलवे हॉल्ट को स्टेशन बनाने की मांग कर रहे स्थानीय लोगों का संघर्ष पिछले चार साल से जारी है. 16 जून को इटौंजा रेलवे स्टेशन बचाओ समिति ने सामूहिक आत्मदाह की चेतावनी भी दी थी. मगर शनिवार को स्थानीय सांसद और विधायक से बातचीत के बाद स्टेशन बचाओ समिति ने आत्मदाह का प्लान 29 जून तक के लिए स्थगित कर दिया. इटौंजा रेलवे स्टेशन बचाओ समिति के अध्यक्ष मदन मोहन मिश्रा ने इस फैसले की पुष्टि की.
मदन मोहन मिश्रा ने बताया कि इटौंजा रेलवे हॉल्ट को स्टेशन बनाने की मांग को लेकर किए गए सामूहिक आत्मदाह के फैसले को जानकर स्थानीय सांसद कौशल किशोर और क्षेत्रीय विधायक योगेश शुक्ला ने बातचीत की पहल की. दोनों जनप्रतिनिधियों ने इस मसले पर अधिकारियों से बातचीत करने का आश्वासन दिया है. सांसद और विधायक ने कहा कि मांगों के हिसाब से प्रोजेक्ट काफी बड़ा है, इसलिए उन्होंने इसे पूरा करने के लिए समिति से 29 जून तक का समय मांगा है. जनप्रतिनिधियों के आश्वासन के बाद रेलवे स्टेशन बचाओ समिति ने सामूहिक आत्मदाह 29 जून तक स्थगित करने का फैसला किया है.
मदन मोहन मिश्रा ने बताया कि 2018 से पहले तक इटौंजा रेलवे स्टेशन हुआ करता था. जब बड़ी लाइन की शुरूआत की गई तो रेलवे ने इसे हॉल्ट में तब्दील कर दिया. इसके बाद से ही स्थानीय लोग दोबारा स्टेशन का दर्जा देने और इससे संबंधित सुविधा देने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. मगर रेलवे की ओर से मांग पर सुनवाई नहीं होने के कारण समिति ने 100 लोगों के साथ सामूहिक आत्मदाह का ऐलान किया था. फिलहाल सांसद और विधायक के आश्वासन के कारण 29 जून तक के लिए आत्मदाह का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है, अगर इसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होगी तो इसकी जिम्मेदारी सभी अधिकारियों की होगी. शनिवार को पुलिस अफसरों से बातचीत के दौरान समाजसेवी दीपक शुक्ला उर्फ तिरंगा महाराज, दिनेश कश्यप, दिनेश मिश्रा, अंजू शुक्ला, अनूप शुक्ला, चंद्रशेखर तिवारी, बालक राम, जय मेजर सिंह, युवराज सिंह, सुरेंद्र सिंह यादव, शिव बहादुर सिंह, अक्षय मिश्रा मौजूद रहे.