उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पश्चिमी हवाओं से बदला मौसम का रुख, दो दिन छाए रहेंगे बादल ठंड में भी होगा इजाफा

उत्तर प्रदेश में पश्चिमी हवाओं के चलने से पूर्वी तथा पश्चिमी इलाकों में ठंड बढ़ गई है. खासकर पश्चिमी इलाकों में ठंड का असर ज्यादा हुआ है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में आसमान में बादल छाए रहेंगे. सुबह व शाम पड़ने वाले कोहरे में वृद्धि होने के साथ ही ठंड में भी इजाफा होगा.

c
c

By

Published : Dec 10, 2022, 10:53 AM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में पश्चिमी हवाओं के चलने से पूर्वी तथा पश्चिमी इलाकों में ठंड बढ़ गई है. खासकर पश्चिमी इलाकों में ठंड का असर ज्यादा हुआ है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में आसमान में बादल छाए रहेंगे. मौसम शुष्क बना रहेगा बारिश की संभावना नहीं है. सुबह व शाम पड़ने वाले कोहरे में वृद्धि होने के साथ ही ठंड में भी इजाफा होगा. शुक्रवार को मुजफ्फरनगर जिला सर्वाधिक ठंडा रारहा. यहां का न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. मुजफ्फरनगर के अलावा बिजनौर में 9.1, शाहजहांपुर में 9.6, बरेली में 9, झांसी में 9, रायबरेली में 8, सुल्तानपुर में 9, अयोध्या में 8, सोनभद्र में 7, कानपुर नगर में 8.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया.


राजधानी लखनऊ (Capital Lucknow) में शुक्रवार को आसमान साफ रहा. सुबह व शाम के समय हल्का कोहरा छाया रहा. अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 1.4 डिग्री सेल्सियस अधिक व न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. यह सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग (meteorological department) के अनुसार शनिवार को सुबह व शाम के समय हल्का कोहरा पड़ने के साथ ही दिन में आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 27 व न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वहीं बीते शुक्रवार को कानपुर नगर का न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. गोरखपुर का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वाराणसी का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.


प्रयागराज (Prayagraj) का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड व अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मेरठ का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. आगरा का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विज्ञान विभाग (meteorological department) पूर्वानुमान के अनुसार आगामी पांच दिनों में मौसम शुष्क रहेगा. अगले दो दिन बाद हल्के बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की सम्भावना नहीं है. सुबह हल्के से मध्यम कोहरा छाया रहेगा. अधिकतम तापमान 25-28 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान 11-12 डिग्री सेंटीग्रेड रहने की संभावना है. सप्ताह में उत्तर-पश्चिमी दिशा की हवाएं थोड़ी तेज चलने की संभावना है. इससे ठंड बढ़ेगी.

यह भी पढ़ें : खराब प्रदर्शन करने वाले छह जिलों के बीएसए हटाए गए, आज भी कई का हो सकता है स्थानांतरण

ABOUT THE AUTHOR

...view details