लखनऊ:पूरे देश में कोरोना वायरस पैर पसार चुका है. इसके लिए देश में लॉकडाउन जारी है. कोरोना से बचाव के लिए लोगों की मदद के लिए कई उद्योगपति, कारोबारी, समाज सेवी संस्थाएं अपना सहयोग दे रहे हैं. इसी क्रम में लखनऊ आईटी कॉलेज में पढ़ने वाले कुछ छात्रों ने जरूरतमंदों की मदद के लिए हाथ बढ़ाएं हैं. कई छात्रों ने भोजन वितरण किया तो कई ने सैनिटाइजर, मास्क वितरित किए.
कोरोना से लोगों को बचाने के लिए पीएम मोदी कर रहे हर प्रयास
छात्रा नेहा गुप्ता ने बताया कि जिस तरह से देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोविड-19 से लोगों को बचाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं. इसी को देखते हुए हम लोगों के मन में भी यह ख्याल आया कि क्यों ना इस समय लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया जाए.
जरूरतमंदों को बांटे मास्क और सैनिटाइजर
नेहा गुप्ता ने बताया कि मार्केट से कपड़ा और लास्टिक खरीद कर हमने घर में मास्क बनाएं और उन मास्क को जरूरतमंद लोगों वितरित किए. साथ ही जो सैनिटाइजर, मास्क नहीं खरीद सकते उनके लिए हम लोगों ने मास्क वितरण किये. रिक्शा चालक और मजदूरों को मास्क वितरित किए हैं.