लखनऊ :समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के करीबी इत्र कारोबारी एमएलसी पुष्पराज जैन उर्फ पम्मी जैन के यहां शुक्रवार की सुबह से ही इनकम टैक्स की छापेमारी हो रही है. अखिलेश के करीबी एमएलसी के यहां छापेमारी पड़ी तो समाजवादी पार्टी ने भाजपा सरकार पर हमला बोल दिया है. सपा का कहना है कि होने वाले चुनाव में बीजेपी अपनी हार के डर से बौखला गई है, और इसी का परिणाम है कि बीजेपी सपा नेताओं के यहां छापेमारी करवा रही है.
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश के अंदर जिस प्रकार से समाजवादी पार्टी की रैलियों में जनसैलाब उमड़ रहा है, ये साबित कर रहा है कि जनता का भारी जनसमर्थन मिल रहा है. उत्तर प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है, और वह इसके लिए सड़क पर आ गई है. अनुराग भदौरिया का कहना था कि समाजवादी पार्टी के समर्थन में जनता बदलाव चाहती है. हर वर्ग के लोग समाजवादी पार्टी के साथ तेजी से जुड़ रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी हार के डर से घबराहट में है. और इसी घबराहट का परिणाम है कि वह समाजवादी पार्टी के नेताओं के यहां छापा डालकर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है.