उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा: अभ्यर्थियों को वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट प्रस्तुत करना अनिवार्य नहीं - एजुकेशन न्यूज

लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2021-23 इसी माह 30 जुलाई को आयोजित होगी. इस प्रवेश परीक्षा में अभ्यर्थियों को कोरोना टीकाकरण का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य नहीं होगा. इसकी जानकारी राज्य प्रवेश परीक्षा समंवयक ने दी.

डिजाइन इमेज.
डिजाइन इमेज.

By

Published : Jul 13, 2021, 8:04 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में संयुक्त प्रवेश परीक्षा B.Ed 2021-23 का आयोजन 30 जुलाई को किया जा रहा है. परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों में काफी शंकाएं हैं. इसको लेकर लगातार लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से जारी हेल्पलाइन नंबर पर अभ्यर्थी संपर्क कर रहे हैं.

राज्य प्रवेश परीक्षा समंवयक प्रोफेसर अमिता बाजपेई ने बताया कि कई अभ्यर्थियों की तरफ से यह सवाल उठाया गया है कि क्या परीक्षा में शामिल होने से पहले कोविड का टीका लगवाना अनिवार्य होगा? क्या परीक्षा में शामिल होने के लिए इसका प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करना होगा?

इसके जवाब में राज्य प्रवेश परीक्षा समंवयक प्रोफेसर अमिता वाजपेई ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से अभ्यर्थियों को टीकाकरण अवश्य करवा लेना चाहिये. हालांकि संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2021-23 के लिए टीकाकरण का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य नहीं है.

इसे भी पढ़ें:-कोरोना वैक्सीनेशन: यूपी में 3 दिन का बचा स्टॉक, आज सवा 5 लाख को लगी डोज

  • संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2021-23 की तिथि 30 जुलाई 2021 है.
  • प्रवेश परीक्षा के दिन यदि किसी भी विश्वविद्यालय में कोई भी अन्य परीक्षा प्रस्तावित है तो वह स्थगित हो जाएगी तथा किसी अन्य दिन संपन्न होगी. सभी विश्वविद्यालय अपनी परीक्षा तिथियों में संशोधन कर रहे हैं.
  • अनेक अभ्यर्थियों को शंका है कि उन्हें परीक्षा में सम्मिलित होने के लिये कोविड का टीकाकरण करवाना आवश्यक है. साथ ही परीक्षा केंद्र पर इसका प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा, उनकी जानकारी के लिये यह स्पष्ट किया जाता है कि सुरक्षा की दृष्टि से उन्हें टीकाकरण अवश्य करवा लेना चाहिए, लेकिन संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2021-23 हेतु टीकाकरण का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य नहीं है.
  • परीक्षा प्रारूप पूर्ववत अर्थात 3 घंटे की अवधि का ही है और नेगेटिव मार्किंग इस बार भी होगी.
  • प्रवेश पत्र दिनांक 16 जुलाई से डाउनलोड किये जा सकते हैं. अतः सभी अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे अपना प्रवेश पत्र दिनांक 28 जुलाई 2021 तक अवश्य डाउनलोड कर लें, जिससे परीक्षा के दिन उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details