उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश के असल मुद्दों को ताक पर रख सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उठाया मणिपुर हिंसा का विषय - विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना

उत्तर प्रदेश विधानमंडल के मानसून सत्र में सोमवार को प्रदेश के असल मुद्दों से हटकर अनचाहे मुद्दे उठाए गए. हालांकि ऐसे मुद्दों पर बहस कराने से विधानसभा अध्यक्ष ने साफ इनकार कर दिया. ऐसे में सवाल यह है कि क्या विपक्षी दलों के पास मुद्दों का अभाव है या मंशा कुछ और ही है. पढ़ें यूपी के ब्यूरो चीफ आलोक त्रिपाठी का विश्लेषण.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 7, 2023, 7:43 PM IST

Updated : Aug 7, 2023, 7:58 PM IST

प्रदेश के असल मुद्दों को ताक पर रख सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उठाया मणिपुर हिंसा का विषय. देखें खबर



लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानमंडल के मानसून सत्र का आज पहला दिन था. उम्मीद की जा रही थी कि इस सत्र में प्रदेश की जनता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी, पर यह उम्मीद तब मिथ्या साबित हुई, जब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मणिपुर हिंसा पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बयान देने की मांग की और ऐसा न होने पर विपक्षी विधायक नारेबाजी करने लगे. विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि विधानसभा में राज्य से जुड़े विषय ही उठाने चाहिए. मणिपुर की घटना की सभी लोग निंदा करते हैं, पर यह विषय विधानसभा में उठाने योग्य नहीं है.


विपक्ष के मुद्दों की कमी या राजनीति.


समाजवादी पार्टी प्रदेश का सबसे बड़ा विपक्षी दल है. कांग्रेस के सिर्फ दो तो बहुजन समाज पार्टी का सिर्फ एक विधायक चुनकर विधानसभा पहुंच पाया है. राष्ट्रीय लोकदल सपा गठबंधन का साथी है, जबकि चुनाव के समय सपा गठबंधन में शामिल रही सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी अब भाजपा गठबंधन में शामिल हो चुकी है. ऐसे में समाजवादी पार्टी से लोगों की सबसे ज्यादा उम्मीदें होती हैं, जो सरकार की खामियों को गिनाने के साथ जनता से जुड़े मुद्दों को जोर-शोर से उठा सकती है. हालांकि पहले ही दिन समाजवादी पार्टी ने लोगों को निराश किया. सपा विधानसभा में मणिपुर के मुद्दे पर निंदा प्रस्ताव चाहती थी. पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान भी चाहते थे. स्वाभाविक है कि अध्यक्ष ने उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी. प्रश्न उठता है कि क्या प्रदेश में विपक्ष के पास उठाने योग्य मुद्दों की कमी है अथवा वह इन मुद्दों से वाकिफ ही नहीं है.

विपक्ष के मुद्दों की कमी या राजनीति.





पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव अक्सर सोशल मीडिया पर छुट्टा पशुओं का मुद्दा उठाते हैं. यह समस्या है भी बहुत विकट. प्रदेश के किसान इस समस्या से बहुत ही परेशान हैं. यह स्थिति तब है जबकि विधानसभा चुनावों में इस समस्या के समाधान के विषय में भाजपा ने वादा भी किया था. बावजूद इसके छह साल की सत्ता में समस्या जहां की तहां खड़ी है. दुख इस बात का है कि जिस सबसे बड़े विपक्षी दल पर इस समस्या को उठाने का जिम्मा है, वह इस विषय में कोई भी गंभीर कदम नहीं उठा रहा. बिजली आपूर्ति को लेकर भी सरकार के दावों और हकीकत में जमीन आसमान का अंतर देखा जा सकता है. महंगी शिक्षा और बेरोजगारी के विषय भी हैं, पर समाजवादी पार्टी सही समय पर सही मुद्दों पर चर्चा के बजाय गैर जरूरी विषयों पर चर्चा करके वक्त जाया कर देती है. अब लोगों की उम्मीदें आने वाले वक्त पर लगी हैं. हो सकता है कि आने वाले एक-दो दिनों में सपा इन विषयों को उठाए. यदि इन विषयों पर चर्चा नहीं होती तो इसे दुर्भाग्य ही कहा जाएगा.

यह भी पढ़ें : Watch : चीनी फंडिंग मुद्दे पर भाजपा ने राहुल और कांग्रेस को घेरा, अमेरिकी कारोबारी से जुड़ा जानिए क्या है ये पूरा मामला

Last Updated : Aug 7, 2023, 7:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details