उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान में अब देखने को मिलेंगे इसराइली जेब्रा - lucknow hindi news

राजधानी के नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान चिड़ियाघर में इसराइल से आए तीन जेब्रा को अब आइसोलेशन से बाहर निकाला गया है. अब उन्हें बाड़े में शिफ्ट किया गया है.

etv bharat
इसराइली घोड़े

By

Published : Apr 19, 2022, 9:05 PM IST

लखनऊः राजधानी के नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान में इसराइल से आए तीन जेब्रा को अब आइसोलेशन से बाहर निकाला गया है. तीनों जेब्रा साढ़े पांच महीने आइसोलेशन में रहने के बाद अब खुद को यहां के वातावरण में ढाल चुके हैं. ऐसे में इन्हें आम पर्यटकों के देखने के लिए बाड़े में शिफ्ट किया गया है. अब राजधानी के लोग व अन्य जिले से चिड़ियाघर घूमने आए दर्शक चिड़ियाघर में इन इसराइली जेब्रा को देख पाएंगे.

नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान में इजराइल से नवंबर 2021 में जेब्रा लाए गए थे. इन्हें अभी तक आइसोलेशन में रखा गया था ताकि ये यहां के वातावरण में घुल-मिल जाएं. वर्तमान में इनके स्वभाव में परिवर्तन को देखते हुए आम जनमानस के लिए मछलीघर के पीछे की तरफ से (पैडल बोट पॉण्ड की ओर) डिस्प्ले किया जा रहा है. इन्हें अभी ऑब्जरवेशन में रखा जाएगा ताकि धीरे-धीरे दर्शकों के आवागमन को स्वीकार कर लें. इसके बाद मुख्य मार्ग की ओर से दर्शकों के लिए डिस्प्ले किए जाने पर या अन्यथा निर्णय लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details