लखनऊःकोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रशासन लगातार प्रयासरत है. इसी के मद्देनजर जगह-जगह आइसोलेशन सेंटरों का भी निर्माण किया जा रहा है. वहीं राजधानी में भी ग्रामीण क्षेत्र के एक प्राइवेट कॉलेज को आइसोलेशन व क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है. शुक्रवार को मोहनलालगंज एसडीएम पल्लवी मिश्रा ने इस सेंटर का निरीक्षण किया.
बनाए गए क्वॉरेंटाइन व आइसोलेशन सेंटर्स
राजधानी लखनऊ के ग्रामीण क्षेत्र में भी जगह-जगह क्वॉरेंटाइन व आइसोलेशन सेंटर्स बनाए जा रहे हैं. बाहर से आने वाले लोगों के लिए सेंटर्स का निर्माण किया जा रहा है, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे. ऐसे में राजधानी के मोहनलालगंज तहसील प्रशासन द्वारा निगोहा स्थित बाबू सुंदर सिंह इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट का क्वॉरेंटाइन व आइसोलेशन सेन्टर बनाए जाने के लिए अधिग्रहण किया गया.