उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज में बनाया गया आइसोलेशन सेंटर

कोरोना वायरस की श्रृंखला को तोड़ने के लिए प्रशासन तमाम कोशिशें कर रही है. इसी क्रम में राजधानी लखनऊ में गैर प्रदेशों से आए लोगों के लिए प्राइवेट कॉलेज को आइसोलेशन व क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया.

isolation center.
कॉलेज में बनाया गया आइसोलेशन सेंटर

By

Published : Apr 3, 2020, 9:17 PM IST

लखनऊःकोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रशासन लगातार प्रयासरत है. इसी के मद्देनजर जगह-जगह आइसोलेशन सेंटरों का भी निर्माण किया जा रहा है. वहीं राजधानी में भी ग्रामीण क्षेत्र के एक प्राइवेट कॉलेज को आइसोलेशन व क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है. शुक्रवार को मोहनलालगंज एसडीएम पल्लवी मिश्रा ने इस सेंटर का निरीक्षण किया.

बनाए गए क्वॉरेंटाइन व आइसोलेशन सेंटर्स
राजधानी लखनऊ के ग्रामीण क्षेत्र में भी जगह-जगह क्वॉरेंटाइन व आइसोलेशन सेंटर्स बनाए जा रहे हैं. बाहर से आने वाले लोगों के लिए सेंटर्स का निर्माण किया जा रहा है, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे. ऐसे में राजधानी के मोहनलालगंज तहसील प्रशासन द्वारा निगोहा स्थित बाबू सुंदर सिंह इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट का क्वॉरेंटाइन व आइसोलेशन सेन्टर बनाए जाने के लिए अधिग्रहण किया गया.

इसे भी पढ़ें-रायबरेली: 'गुरु जी' बनेंगें कोरंटाइन सेंटर के प्रभारी, CDO ने लिखा BSA को पत्र

कॉलेज में करीब 300 बेड का आइसोलेशन सेंटर
मोहनलालगंज की उप जिलाधिकारी पल्लवी मिश्रा ने बताया कि इस कॉलेज में करीब 300 बेड का आइसोलेशन सेंटर बनाया जा रहा है. साथ ही तहसील प्रशासन के द्वारा कम्युनिटी किचन भी चलाया जा रहा है, जिससे लगातार आसपास के क्षेत्रों में भूखे लोगों को खाना खिलाया जा रहा है. उसी कम्युनिटी किचन से आइसोलेट किए गए लोगों के खाने-पीने का भी प्रबंध किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details