बाहर घूमने वाले होमआइसोलेट कोरोना मरीज को भेजा जाएगा अस्पताल - लखनऊ कोविड 19 अपडेट
उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण की रफ्तार बेकाबू हो गई है. इन दिनों प्रदेश में रोजाना कोविड 19 के मरीज मिलने के नये-नये रिकॉर्ड बन रहे हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के साथ शासन-प्रशासन भी संक्रमण की चेन तोड़ने में जुटा हुआ है.
कोरोना
By
Published : Apr 14, 2021, 8:15 AM IST
लखनऊ : यूपी में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए रणनीति बनाने में जुटा हुआ है. बुधवार को प्रदेश में 18 हजार से अधिक कोरोना मरीज मिले है.
कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. ऐसे में कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करना होगा. मोहल्ला और ग्राम समितियों को अलर्ट दी गई हैं. होमआईसोलेशन के मरीजों पर भी नजर रखेंगी, जो भी मरीज होमआईसोलेश के दौरान घर से बाहर घूमता पाया जाएगा, उसे अस्पताल में शिफ्ट दिया जाएगा.
यूपी में कोरोना संक्रमण स्थिति भयावह हो गयी है. राज्य के सभी 75 जनपदों में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इनमें कुल मरीजों के 55 फीसद केस सिर्फ पांच जनपदों में हैं. मंगलवार को प्रदेश में कोरोना मरीज मिलने के सभी रिकॉर्ड टूट गए. मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में 24 घंटे में 18 हजार से अधिक कोरोना के नये मरीज मिले. वहीं 85 मरीजों की मौत हो गई है. उधर, राजधानी के अस्पतालों में बेड फुल हैं. गंभीर कई मरीजों की चार-पांच दिन से कोविड आईसीयू में शिफ्टिंग नहीं हो पा रही है. स्थिति यह है कि मार्च को राज्य में जहां कोरोना के सक्रिय मामले सिर्फ 2000 के करीब थे, वहीं 12 अप्रैल को बढ़कर 95 हजार 980 करीब हो गई है.