लखनऊ: दीनी और दुनियावी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अल्लामा अतीक मियां फरंगी महली एजुकेशनल सोसायटी की ओर से एक तालिमी कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. इसमें ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती उर्दू अरबी विश्विद्यालय के वाइस चांसलर समेत कई शिक्षण संस्थानों से जुड़े बुद्धिजीवियों ने शिरकत की.
कॉन्फ्रेंस के दौरान दिए गए खास पैगाम
- दीन के साथ-साथ दुनियावी तालीम पर दिया जाए जोर
- महंगी होती तालीम पर सोचने की जरूरत
- आधुनिक और तकनीकी शिक्षा को दी जाए खास तवज्जो
- देश और खुद की बेहतरी के लिए जरूरी है शिक्षा
- अमन और तरक्की के लिए शिक्षा के सिवाय नहीं है कोई दूसरा रास्ता