उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Islamic Event : लखनऊ में आज शानो शौकत से निकाला जाएगा जुलूस ए गौसिया, यह होगा खास आयोजन

ऑल इंडिया मोहम्मदी मिशन की गुरुवार को हुई बैठक में जुलूस ए गौसिया निकालने पर चर्चा की गई. जुलूस ए गौसिया शुक्रवार सुबह 11.30 बजे दरगाह हजरत मखदूम शाह मीना शाह की दरगाह से निकाला जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 27, 2023, 10:19 AM IST

लखनऊ :ऑल इंडिया मोहम्मदी मिशन के सरपरस्त मुफ्ती अबुल इरफान मियां फिरंगी महली काजी शहर लखनऊ की अध्यक्षता में गुरुवार को बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें आल इंडिया मोहम्मदी मिशन के राष्ट्रिय अध्यक्ष सय्यद इकबाल हाशमी व जनरल सेक्रेटरी सैयद अहमद नदीम ने अंजूमनों के पदाधिकारी के साथ 27 अक्टूबर को निकालने वाले जुलूस ए गौसिया से संबंधित चर्चा हुई. जुलूस शुक्रवार सुबह 11.30 बजे दरगाह हजरत मखदूम शाह मीना शाह की दरगाह से निकल कर मेडिकल काॅलेज स्थित दरगाह हजरत हाजी उल हरमैन साहब की दरगाह तक निकाला जाएगा.


मुफ्ती अबुल इरफान मियां ने अवाम से अपील की है कि पिराने पीर गौस ए आज़म की जिंदगी के बारे में पढ़ें, सुनें और समझें और अपनी जिंदगी उसी के अनुसार गुजा़रें. अपनी हर मुमकिन कोशिश करके अमन, मोहब्बत और तालीम को आगे बढ़ाकर अल्लाह और उसके रसूल के गुलामों में अपना नाम दर्ज कराएं. इसी में आपकी दुनिया और आखिरत की भलाई है. उन्होंने सभी अंजुमनों से अपील की है कि हर साल की तरह इस साल भी जुलूस ए गौसिया पूरी शानो शौकत से निकाला जाना चाहिए. सभी ज़िम्मेदार सुबह अपने-अपने इलाकों में जुलूस गश्त करवा कर दरगाह हज़रत मखदूम शाह मीना शाह की दरगाह पर वक्त से पहुंचने की कोशिश करें.



सैय्यद इकबाल हाशमी राष्ट्रीय अध्यक्ष ऑल इंडिया मोहम्मदी मिशन ने अपने बयान में कहा है कि जुलूस गौस ए पाक की शान और मोहब्बत में निकाले जाने वाला जुलूस है. जुलूस की शान और अजमत को बरकरार रखना हमारा कर्तव्य है. शाकिर अली मीनाई उपाध्यक्ष मोहम्मदी मिशन ने सभी अंजुमनों के ज़िम्मेदारों से कहा है कि हर साल की तरह इस साल भी जुलूस ए गौसिया के मौके पर दरगाह मखदूम शाह मीना शाह पर आम लंगर का आयोजन किया गया है. बैठक में खासतौर से शेख शाकिर अली मीनाई उपाध्याय मोहम्मदी मिशन, डॉ. एहसानुल्लाह उपाध्यक्ष मोहम्मदी मिशन, तारिक हाशमी संयुक्त सचिव, एडवोकेट राशिद मेराज लीगल एडवाइजर, अतीक अहमद रुफी बाबा, एडवोकेट फैजा़न फिरंगी महली, हाफ़िज़ शकील निजामी, मौलाना रोशन उल कादरी, मोहम्मद मक्की, मौलाना शम्स तबरेज, शेख मोहम्मद ताहिर, मोहम्मद सईद, मुज़क्की बकाई, मोहम्मद रईस, वारिस अली, मोहम्मद नौशाद, परवेज़ अहमद, नूर भाई गुलजा़र नगर, जिम्मेदार लोग मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें : Dada Mian Dargah में कुल शरीफ के साथ उर्स का समापन, सपा नेता शिवपाल ने दरगाह पर चढ़ाई चादर

Dada Mians Urs : चादरपोशी कर जायरीनों ने मांगी मन्नतें, मुल्क की तरक्की के लिए हुई दुआ

ABOUT THE AUTHOR

...view details