लखनऊ :ऑल इंडिया मोहम्मदी मिशन के सरपरस्त मुफ्ती अबुल इरफान मियां फिरंगी महली काजी शहर लखनऊ की अध्यक्षता में गुरुवार को बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें आल इंडिया मोहम्मदी मिशन के राष्ट्रिय अध्यक्ष सय्यद इकबाल हाशमी व जनरल सेक्रेटरी सैयद अहमद नदीम ने अंजूमनों के पदाधिकारी के साथ 27 अक्टूबर को निकालने वाले जुलूस ए गौसिया से संबंधित चर्चा हुई. जुलूस शुक्रवार सुबह 11.30 बजे दरगाह हजरत मखदूम शाह मीना शाह की दरगाह से निकल कर मेडिकल काॅलेज स्थित दरगाह हजरत हाजी उल हरमैन साहब की दरगाह तक निकाला जाएगा.
मुफ्ती अबुल इरफान मियां ने अवाम से अपील की है कि पिराने पीर गौस ए आज़म की जिंदगी के बारे में पढ़ें, सुनें और समझें और अपनी जिंदगी उसी के अनुसार गुजा़रें. अपनी हर मुमकिन कोशिश करके अमन, मोहब्बत और तालीम को आगे बढ़ाकर अल्लाह और उसके रसूल के गुलामों में अपना नाम दर्ज कराएं. इसी में आपकी दुनिया और आखिरत की भलाई है. उन्होंने सभी अंजुमनों से अपील की है कि हर साल की तरह इस साल भी जुलूस ए गौसिया पूरी शानो शौकत से निकाला जाना चाहिए. सभी ज़िम्मेदार सुबह अपने-अपने इलाकों में जुलूस गश्त करवा कर दरगाह हज़रत मखदूम शाह मीना शाह की दरगाह पर वक्त से पहुंचने की कोशिश करें.