लखनऊ :बीजेपी प्रवक्ता नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर बयानबाजी करने के बाद देश-विदेश में बवाल मचा है. पैगंबर मोहम्मद पर की गई टिप्पणी पर कई देशों ने नाराजगी जाहिर की है. अब पैगंबर मोहम्मद पर दिए गए बयान को लेकर इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी को सौंपा है.
गुरुवार को इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के सदस्यों ने अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी से मुलाकात करके उन्हें ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम योगी से 4 सूत्रीय मांग की है. राजधानी लखनऊ स्थित लोकभवन में इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के 4 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने ACS अवनीश अवस्थी से अपनी मांगो को लेकर बातचीत की. इस दौरान दिए गए ज्ञापन में बीजेपी नेता नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल को पार्टी से निष्कासित करने की कार्रवाई को काफी नहीं बताया है.
इस्लामिक सेंटर ने मांग कि है कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. साथ ही योगी सरकार केंद्र में मोदी सरकार से एक ऐसा कानून बनाए जाने का आग्रह करे, जिसमे सिर्फ मुसलमान ही नहीं बल्कि सभी धर्मों के महापुरषो और उनकी किताबों को लेकर अमर्यादित टीका-टिप्पड़ी और अमर्यादित बयान देने के खिलाफ प्रावधान हो.