उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया की पहल, रमजान में लाइव सुनाया जाएगा कुरान - रमजान का पाक महीना

पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है. इस दौरान रमजान भी शुरू हो रहे हैं. इसको देखते हुए इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने एक अनूठी पहल की है, जिसमें कुरान को लाइव सुनाया जाएगा.

इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया
रमजान में लाइव सुनाया जाएगा कुरान

By

Published : Apr 23, 2020, 3:47 PM IST

लखनऊ:वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते देश भर में लॉकडाउन है. लॉकडाउन के इस समय रमजान का पाक महीना शनिवार से शुरू हो रहा है. इस महीने में खुदा की इबादत करना सबसे ज्यादा जरूरी होता है, लेकिन इस लॉकडाउन में कोई भी व्यक्ति अपने घरों से बाहर निकल कर इबादत के लिए मस्जिदों में नहीं जा सकेगा.

इसके लिए सभी मुस्लिम धर्मगुरु लोगों से लगातार अपील कर रहे हैं कि वह घरों में ही इबादत करें. सोशल मीडिया के दौर में अब लॉकडाउन में बिना बाहर निकले घरों से ही कुरान की तिलावत भी की जा सकेगी. इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के फेसबुक लाइव के जरिए रमजान महीने में लोग घरों में बैठकर ही कुरान की तिलावत सुन सकेंगे.

नवीनतम तकनीक को भी कैसे धर्म के साथ जोड़ा जा सकता है, कैसे धार्मिक चीजों को नवीनतम तकनीक के साथ आम लोगों तक पहुंचाया जा सकता है. उसको लेकर ईदगाह के इमाम और इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने नई कोशिश की है.

मौलाना ने रमजान के दौरान होने वाली कुरान की तिलावत को यानी कि उसको पढ़े जाने को लाइव कराने का फैसला लिया है. मौलाना खालिद रशीद ने बताया कि रमजान के तीसों दिन कुरान को सुनना जरूरी होता है, लेकिन क्योंकि मस्जिदे बंद हैं लिहाजा वहां पर नमाज के जरिए कुरान को सुनाया जा पाना संभव नहीं है. इसीलिए रोजाना रात 8 बजे से 10 बजे तक 2 घंटे इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के फेसबुक पेज पर कुरान की तिलावत लाइव की जाएगी. लोग अपने घरों में रहकर ही इसको सुन सकते हैं.

यहां सुन सकते है कुरान की तिलावत

इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/islamiccentreofIndia/ पर रमजान के चांद का दीदार होने के बाद से 25 मार्च से ही रोजाना रात 8 बजे से 1 घण्टे के लिए कुरान की तिलावत फेसबुक लाइव के माध्यम से होगी.

इस एक घण्टे में लोग हर रोज कुरान के 2 पारे घर बैठे ही सुन सकेंगे. इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मौलाना खालिद रशीद ने सभी रोजेदारों से अपील की है कि वे वजू कर के अपने परिवार के संग हर रोज कुरान की तिलावत को सुने और फिर 20 रकात तरावीह की नामाज अदा करें.

इसे भी पढ़ें:-चित्रकूट: लॉकडाउन का पर्यावरण पर दिखा असर, हवा-पानी साफ

ABOUT THE AUTHOR

...view details