लखनऊ : कोरोना काल में जब अपनों ने लोगों का साथ छोड़ दिया तो कई फरिश्ते धर्मों की दीवार को तोड़कर इंसानियत का फर्ज निभा रहे थे. महामारी के दौर में प्रदेश में मचे हाहाकर में लोगों की मददगार बनीं 40 गैर सरकारी संगठनों को रविवार को मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद राशीद फरंगी महली और पूर्व डीजीपी जावीद अहमद द्वारा इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया में सम्मानित किया गया. इसके साथ ही इन संगठन से जुड़े लोगों की हौसलाअफजाई भी की गई.
कोरोना काल में लोगों की मदद करने वाले 40 एनजीओ को इस्लामिक सेंटर में किया गया सम्मानित
कोरोना काल में लोगों की मदद करने वाले 40 गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) को इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया में सम्मानित किया गया. राजधानी लखनऊ में आयोजित इस कार्यक्रम में मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद राशीद फरंगी महली और उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी जावीद अहमद ने इन एनजीओ के पदाधिकारियों को सम्मानित किया.
यूपी के कोने-कोने से चुनकर एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रोफेशनल्स ने 40 ऐसे गैर सरकारी संगठनों (NGO) को सम्मानित किया, जिन्होंने शहरों की गलियों से लेकर गांव तक लोगों की हर तरह से मदद की. इस मौके पर उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों से आए इन संगठनों के जिम्मेदारों ने महामारी के दौरान अपने इलाकों में पैदा हुई परेशानियों के बारे में लोगों को बताया. साथ ही उन्होंने किस तरीके से इन हालातों का सामना किया उस भी चर्चा की. कार्यक्रम के दौरान NGO Connect के हेड फारूक सिद्दीकी और एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रोफेशनल्स की प्रदेश अध्यक्ष शाहीन इस्लाम भी मौजूद रहीं. प्रदेश भर से आये इन संस्थाओं के जिम्मदारों ने आने वाले हर समय में आम जनमानस की मदद का संकल्प लिया, साथ ही धर्मों की दीवारों हटकर एक दूसरे की मदद का वादा किया.