लखनऊ : देश में दो बड़े त्योहार बेहद नजदीक हैं. होली के साथ शबे बरात का भी पर्व मनाया जाएगा. माहौल की संवेदनशीलता को देखते उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया पहुंचकर वरिष्ठ मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली से मुलाकात की. मौलाना की अपील और सहयोग के लिए उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सराहना की.
LUCKNOW NEWS : फरंगी महली से मिलने पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, शबे बरात और होली को लेकर हुई चर्चा - लखनऊ न्यूज
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने शुक्रवार को (LUCKNOW NEWS) इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया पहुंचकर वरिष्ठ मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली से मुलाकात की. इस दौरान दोनों के बीच होली और शबे बरात के आयोजन शांतिपूर्वक तरीके से करने पर चर्चा हुई. बता दें, होली और शबे बरात एक ही दिन सात मार्च को है.
बताते चलें कि देश में होली और शबे बरात का त्योहार एक ही दिन यानी आगामी सात मार्च को पड़ रहा है. त्योहारों को सकुशल निपटाने के लिए जहां सरकार ने हर तरीके से कमर कसी हुई है. वहीं मुस्लिम समाज भी बड़ा दिल दिखा रहा है. इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया की एडवाइजरी और मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली की अपील पर मुस्लिम समाज होली के दिन रंग खेलने के समय के बाद ही कब्रिस्तानों का रुख करेगा. शबे बरात त्योहार को लेकर मौलाना ने शासन प्रशासन से सभी इंतेजाम को पूरा कराए जाने की अपील की. वहीं किसी तरह से आसामाजिक तत्व माहौल न खराब करें, इसको लेकर भी बैठक में चर्चा हुई.
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि हमारी सरकार पूरी तरह से दोनों त्योहारों को सकुशल निपटाने के लिए तैयार है. बिजली-पानी से लेकर सुरक्षा के पूरे बंदोबस्त रहेंगे. ब्रजेश पाठक ने कहा कि अक्सर होली के रंग आंखों में पड़ जाने या त्वचा से संबंधित रोगों की शिकायतें आती हैं. इसके लिए हमने सभी अस्पतालों और डॉक्टरों को निर्देश दे दिए हैं. जगह- जगह पर हमारी एंबुलेंस भी तैनात रहेंगी. मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने शबे बरात और होली के सिलसिले में अवाम से अपील की है कि देश की गंगा-जमुनी सभ्यता और रिवायत का ख्याल करते हुए एक दूसरे के धार्मिक जज्बात का ख्याल रखें. शबे बरात में मुसलमान अपने मरहूम रिश्तेदारों के ईसाले सवाब के लिए कब्रस्तिान जाते हैं वह शाम 5 बजे के बाद ही जाएं.
यह भी पढ़ें : Recruitment Process in Indain Army : भारतीय सेना ने बदली भर्ती प्रक्रिया, पहले देनी होगी ऑनलाइन लिखित परीक्षा