लखनऊ: राजधानी में इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के अध्यक्ष खालिद राशिद फिरंगी महली ने बकरीद को लेकर मुसलमानों से अपील की है. साथ ही इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया की ओर से तमाम मस्जिदों में एलान कर मुसलमानों से बकरीद पर होने वाली कुर्बानी को लेकर अपील की गई है.
बकरीद में न काटें प्रतिबंधित जानवर : इस्लामिक सेंटर
राजधानी में इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया की तरफ से बकरीद को लेकर मुसलमानों को कुछ हिदायतें दी गईं हैं. मुस्लमानों से यह अपील तकी गई है कि ईद शांति के साथ मनाएं, ताकि दूसरे मजहब के लोगों को कोई परेशानी न हो.
मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली.
मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली की अपील-
- ईद-उल-अजहा की नमाज अदा करने के बाद लोग कुर्बानी को पूरी शान और बिना किसी डर के अदा करें.
- कानूनी तौर पर जिन जानवरों की कुर्बानी की पाबंदी लगी हुई है उन जानवरों की कुर्बानी न की जाए.
- कुर्बानी रास्ते और गलियों में ना की जाए, बल्कि घर या किसी बड़े मैदान में की जाए.
- कुर्बानी की फोटो न ली जाए और न ही उसको सोशल मीडिया पर डाला जाए.
- कुर्बानी के खून को गलियों और नालियों में न बहाएं ताकि दूसरे मजहब के लोगों को दिक्कत न हो.
Last Updated : Aug 4, 2019, 10:48 PM IST