उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बकरीद में न काटें प्रतिबंधित जानवर : इस्लामिक सेंटर - eid al-adha

राजधानी में इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया की तरफ से बकरीद को लेकर मुसलमानों को कुछ हिदायतें दी गईं हैं. मुस्लमानों से यह अपील तकी गई है कि ईद शांति के साथ मनाएं, ताकि दूसरे मजहब के लोगों को कोई परेशानी न हो.

मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली.

By

Published : Aug 4, 2019, 10:02 PM IST

Updated : Aug 4, 2019, 10:48 PM IST

लखनऊ: राजधानी में इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के अध्यक्ष खालिद राशिद फिरंगी महली ने बकरीद को लेकर मुसलमानों से अपील की है. साथ ही इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया की ओर से तमाम मस्जिदों में एलान कर मुसलमानों से बकरीद पर होने वाली कुर्बानी को लेकर अपील की गई है.

इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया की मुसलमानों से अपील.

मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली की अपील-

  • ईद-उल-अजहा की नमाज अदा करने के बाद लोग कुर्बानी को पूरी शान और बिना किसी डर के अदा करें.
  • कानूनी तौर पर जिन जानवरों की कुर्बानी की पाबंदी लगी हुई है उन जानवरों की कुर्बानी न की जाए.
  • कुर्बानी रास्ते और गलियों में ना की जाए, बल्कि घर या किसी बड़े मैदान में की जाए.
  • कुर्बानी की फोटो न ली जाए और न ही उसको सोशल मीडिया पर डाला जाए.
  • कुर्बानी के खून को गलियों और नालियों में न बहाएं ताकि दूसरे मजहब के लोगों को दिक्कत न हो.
Last Updated : Aug 4, 2019, 10:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details