उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आतंकी अबू यूसुफ का रिश्तेदार मजहर लखनऊ से गिरफ्तार

आतंकी अबू यूसुफ के रिश्तेदार मजहर को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया गया है. आतंकी अबू यूसुफ को शनिवार को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद उसे यूपी के बलरामपुर जिले लाया गया. पूछताछ के आधार पर एटीएस ने उसके पिता सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया है.

By

Published : Aug 23, 2020, 12:17 PM IST

Updated : Aug 23, 2020, 3:36 PM IST

अबू यूसुफ का रिश्तेदार मजहर गिरफ्तार
अबू यूसुफ का रिश्तेदार मजहर गिरफ्तार

लखनऊ: आतंकी अबू यूसुफ का रिश्तेदार मजहर राजधानी लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली से गिरफ्तार किए गए आतंकी अबू युसूफ से पूछताछ के आधार पर एटीएस ने उसके पिता सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया है. इसी के साथ पूरे उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी है. बता दें कि बीती रात एटीएस और पुलिस की टीम ने कई जगह छापेमारी की थी. करीब बारह लोग एटीएस की रेडार पर हैं. इसी बीच शनिवार को राजधानी लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत अबू युसूफ की गुमशुदगी दर्ज कराने के मामले को लखनऊ पुलिस गंभीरता से ले रही है.

अबू यूसुफ का रिश्तेदार मजहर गिरफ्तार

आतंकवादी अबू युसूफ की गुमशुदगी दर्ज कराने के लिए फोन करने वाले मजहर को दुबग्गा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि मजहर आतंकी यूसुफ का रिश्तेदार है. पुलिस ने उसे फिरदौस कॉलोनी दुबग्गा से गिरफ्तार किया है.

इंस्पेक्टर प्रमेंद्र सिंह ने दी जानकारी
काकोरी इंस्पेक्टर प्रमेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को एक व्यक्ति जिसने अपना नाम मजहर बताया था. उसने दुबग्गा चौकी इंचार्ज से संपर्क किया था और उसने यह जानकारी दी थी कि अबू युसूफ नाम के व्यक्ति बलरामपुर से लखनऊ के लिए चला है और अभी तक वह लखनऊ नहीं पहुंचा है, जो व्यक्ति अबू यूसुफ के नाम से गुमशुदगी दर्ज कराना चाहता था. मिली जानकारी के अनुसार उसने खुद को अबू यूसुफ का जीजा बताया था. फोन पर संपर्क साधने के बाद मजहर न ही थाने आया है और न ही तहरीर दी है. हम इस मामले की जांच कर रहे हैं. फोन पर हुई बातचीत में मजहर ने बलरामपुर में गुमशुदगी दर्ज कराने की बात कही थी.

कई बार लखनऊ आ चुका है युसूफ
इस घटना को भी लखनऊ पुलिस गंभीरता से ले रही है. गुमशुदगी दर्ज कराने वाले व्यक्ति की शिकायत पर कोई गुमशुदगी काकोरी थाने में नहीं दर्ज की गई है, लेकिन मामला आतंकी गतिविधियों से जुड़ा है. इसलिए लखनऊ पुलिस हरकत में है और इस बात की जांच कर रही है कि आखिर यह व्यक्ति अबू युसूफ नाम से गुमशुदगी क्यों दर्ज कराना चाहता था. वहीं अबू यूसुफ के लखनऊ कनेक्शन को लेकर भी लखनऊ पुलिस सक्रिय है. इस बात की जानकारी मिली है कि इससे पहले भी अबू युसूफ कई बार लखनऊ आ चुका है.

कब्रिस्तान में करता था बम बनाने की प्रैक्टिस
दिल्ली से गिरफ्तार आतंकी अबू यूसुफ की निशानदेही पर यूपी एटीएस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ चल रही है. यूपी एटीएस ने संदिग्ध मोबीन, फारुख व वसीम से पूछताछ कर रही है. इसी के साथ एटीएस करीब छह लोगों पर नजर बनाए हुए है. मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आतंकी अबू यूसुफ के पास से संदिग्ध सामान मिला है, जिसमें बम बनाने वाला बारूद, बम फिट करने की जैकेट सहित कई उपकरण मिले हैं. बताया जा रहा है कि युसूफ बलरामपुर स्थित एक कब्रिस्तान में कुकर बम बनाने की प्रैक्टिस भी करता था.

Last Updated : Aug 23, 2020, 3:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details